हैदराबाद : तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एमएलसी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के राज्य महासचिव पल्ले राजेश्वर रेड्डी को राज्यस्तरीय किसान समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
दरअसल, तेलंगाना के सीएमओ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केसीआर ने संबंधित अधिकारियों को राजेश्वर रेड्डी की अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- TSRTC हड़ताल : 5 नवंबर के बाद कर्मचारियों की वापसी नहीं, सरकार ने चेताया
तेलंगाना के सीएम ने यह भी बताया कि किसान समन्वय समिति के अन्य सदस्यों को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा.
इस बीच राजेश्वर रेड्डी ने मुख्यमंत्री को उन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के लिए धन्यवाद कहा है.