ETV Bharat / bharat

'आबूधाबी की राजकुमारी सिर पर रामायण लेकर मंदिर गईं, क्या गिरिराज इन पर टिप्पणी करेंगे' - केसी त्यागी

इफ्तार पार्टी पर गिरिराज सिंह के बयान को लेकर जहां एक तरफ अमित शाह ने उन्हें फटकार लगाई है. वहीं, जदयू ने भी इस पर नाराजगी जताई और गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उनसे कुछ सवाल कर डाले. साथ ही भाजपा का एक वीडियो भी शेयर किया. देखें क्या है इस वीडियो में......

जदयू महासचिव केसी त्यागी और गिरिराज सिंह (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. इसे लेकर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी ईटीवी भारत से बातचीत कर गिरिराज सिंह पर जमकर बरसे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जदयू महासचिव केसी त्यागी.

दरअसल, गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और राम विलास पासवान की इफ्तारर पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी.

इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?'

इस ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई और ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी. साथ ही कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.

पढ़ें: नीतीश की 'इफ्तार पार्टी' पर गिरिराज का तंज, अमित शाह हुए नाराज

वहीं, केसी त्यागी ने इसे लेकर गिरिराज को जमकर आड़े हाथों लिया और एक वीडियो भेज डाली. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल अबुधाबी गए थे. वहां के मस्जिद में शेख जायेद के साथ वह एक घंटा रहे और मंदिर के निर्माण की प्रशंसा की. उसके बाद उन्होंने एक मंदिर की आधारशिला रखी जिसका समापन करने के लिए धार्मिक गुरु मोरारी बापु गए थे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मोरारी बापू ने जय श्री राम के नारों के बीच में मंदिर का उद्घाटन किया. अबुधाबी की राजकुमारी ने अपने सिर पर रामायण लेकर मंदिर में प्रवेश किया. वहां हजारों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.'

उन्होंने इस पर गिरिराज से सवाल किया कि क्या उन मुस्लिम को आप मना करेंगे कि वे जय श्री राम के नारे न लगाएं?

त्यागी ने यह भी कहा कि मास्को और न्यूयॉर्क में दीवाली मेला लगता है जिसमें व्लादिमीर पुतिन और डॉनल्ड ट्रम्प भी आते हैं, जो कि ईसाई हैं. क्या ईसाईयों को हमारे दीवाली मेले में नहीं आना चाहिए?

केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज सिंह जिस तरह का बयान देते हैं उससे हमारी संस्कृति, देश, धर्म कलंकित होता है.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. इसे लेकर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी ईटीवी भारत से बातचीत कर गिरिराज सिंह पर जमकर बरसे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जदयू महासचिव केसी त्यागी.

दरअसल, गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और राम विलास पासवान की इफ्तारर पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी.

इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?'

इस ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई और ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी. साथ ही कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.

पढ़ें: नीतीश की 'इफ्तार पार्टी' पर गिरिराज का तंज, अमित शाह हुए नाराज

वहीं, केसी त्यागी ने इसे लेकर गिरिराज को जमकर आड़े हाथों लिया और एक वीडियो भेज डाली. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल अबुधाबी गए थे. वहां के मस्जिद में शेख जायेद के साथ वह एक घंटा रहे और मंदिर के निर्माण की प्रशंसा की. उसके बाद उन्होंने एक मंदिर की आधारशिला रखी जिसका समापन करने के लिए धार्मिक गुरु मोरारी बापु गए थे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मोरारी बापू ने जय श्री राम के नारों के बीच में मंदिर का उद्घाटन किया. अबुधाबी की राजकुमारी ने अपने सिर पर रामायण लेकर मंदिर में प्रवेश किया. वहां हजारों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.'

उन्होंने इस पर गिरिराज से सवाल किया कि क्या उन मुस्लिम को आप मना करेंगे कि वे जय श्री राम के नारे न लगाएं?

त्यागी ने यह भी कहा कि मास्को और न्यूयॉर्क में दीवाली मेला लगता है जिसमें व्लादिमीर पुतिन और डॉनल्ड ट्रम्प भी आते हैं, जो कि ईसाई हैं. क्या ईसाईयों को हमारे दीवाली मेले में नहीं आना चाहिए?

केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज सिंह जिस तरह का बयान देते हैं उससे हमारी संस्कृति, देश, धर्म कलंकित होता है.

Intro:नयी दिल्ली- bjp के तरफ से जदयू को कहा गया था कि जदयू के सांसद को ही केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाएगा और इसके बाद जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें bjp से कोई मंत्री नहीं बना, bjp और जदयू के नेता एक दूसरे के इफ्तार पार्टी में नहीं आये, बिहार के पूर्व cm जीतनराम मांझी jdu के इफ्तार पार्टी में गए और नीतीश भी उनके इफ्तार पार्टी में गए, राजद ने नीतीश को फिर से साथ आने का ऑफर दिया, उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर निशाना साधा है, नीतीश ने भी पलटवार किया, क्या nda में सबकुछ ठीक नहीं है? क्या बिहार में कोई नया सियासी समीकरण देखने को मिलेगा? इनपर जदयू के प्रधान महासचिव kc त्यागी ने etv भारत से बातचीत की

kc त्यागी ने गिरिराज सिंह को जो वीडियो भेजा है वह वीडियो ईमेल किया हु


Body:उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहता है, bjp जब चाहे बिहार सरकार में अपना मंत्री बना सकती है, गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके नीतीश कुमार पर निशाना साधा था और इसके बाद bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई, nda में सब ठीक है, कहीं कोई समस्या नहीं, हम लोग nda रहकर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, महागठबंधन में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, महागठबंधन में jdu नहीं जाएगा

उन्होंने गिरिराज सिंह को एक वीडियो भेजा है, kc त्यागी ने बताया कि उस वीडियो में क्या है


Conclusion:उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले साल अबुधाबी गए थे, वहां के मस्जिद में शेख जायेद के साथ वह एक घंटा रहे और मंदिर के निर्माण की प्रशंसा की, उसके बाद उन्होंने एक मंदिर की आधारशिला रखी जिसका समापन करने के लिए, प्रवेश के लिए धार्मिक गुरु मोरारी बापु गए थे, मोरारी बापू ने जय श्री राम के नारों के बीच में उसका उदघाटन किया और अबुधाबी की जो princess हैं वह अपने सिर पर रामायण लेकर मंदिर में प्रवेश की, वहां हजारों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम जय श्री राम के नारों से आनंदित हो रहे थे, मैं गिरिराज सिंह से पूछना चाहता हु की क्या वह उन मुस्लिम को मना करेंगे कि वह जय श्री राम के नारे न लगाएं. बता दें इस वीडियो में यही सबकुछ है जो kc त्यागी ने कहा है

उन्होंने यह भी कहा कि moscow और new york में दीवाली मेला लगता है जिसमे ईसाई होकर पुतिन और डॉनल्ड ट्रम्प भी आते हैं, क्या ईसाई को हमारे दीवाली मेला में नहीं आना चाहिए या आना चाहिए इसपर गिरिराज सिंह जवाब दें. kc त्यागी ने कहा कि गिरिराज सिंह जिस तरह का बयान देते हैं उससे हमारी संस्कृति, देश, धर्म कलंकित होता है, हिन्दू होने पर हमे गर्व है लेकिन उसकी जो स्वीकार्यता, sahansilta, sahisnuta इस धर्म का सबसे बड़ा गुण है
Last Updated : Jun 5, 2019, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.