नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. इसे लेकर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी ईटीवी भारत से बातचीत कर गिरिराज सिंह पर जमकर बरसे.
दरअसल, गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और राम विलास पासवान की इफ्तारर पार्टी की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी.
इस ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा था, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?'
इस ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकार लगाई और ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी. साथ ही कहा कि भविष्य में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.
पढ़ें: नीतीश की 'इफ्तार पार्टी' पर गिरिराज का तंज, अमित शाह हुए नाराज
वहीं, केसी त्यागी ने इसे लेकर गिरिराज को जमकर आड़े हाथों लिया और एक वीडियो भेज डाली. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल अबुधाबी गए थे. वहां के मस्जिद में शेख जायेद के साथ वह एक घंटा रहे और मंदिर के निर्माण की प्रशंसा की. उसके बाद उन्होंने एक मंदिर की आधारशिला रखी जिसका समापन करने के लिए धार्मिक गुरु मोरारी बापु गए थे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मोरारी बापू ने जय श्री राम के नारों के बीच में मंदिर का उद्घाटन किया. अबुधाबी की राजकुमारी ने अपने सिर पर रामायण लेकर मंदिर में प्रवेश किया. वहां हजारों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.'
उन्होंने इस पर गिरिराज से सवाल किया कि क्या उन मुस्लिम को आप मना करेंगे कि वे जय श्री राम के नारे न लगाएं?
त्यागी ने यह भी कहा कि मास्को और न्यूयॉर्क में दीवाली मेला लगता है जिसमें व्लादिमीर पुतिन और डॉनल्ड ट्रम्प भी आते हैं, जो कि ईसाई हैं. क्या ईसाईयों को हमारे दीवाली मेले में नहीं आना चाहिए?
केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज सिंह जिस तरह का बयान देते हैं उससे हमारी संस्कृति, देश, धर्म कलंकित होता है.