गुरदासपुर/नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने बीजेपी के प्रति अपनी निराशा जताई. पंजाब के गुरदासपुर से टिकट ना मिलने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है, लेकिन जिस तरह से यह फैसला लिया गया इससे उन्हें काफी तकलीफ हुई है.
विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद थे. विनोद खन्ना के निधन के बाद कविता खन्ना को बीजेपी की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन हुआ कुछ और ही. सनी देओल के पार्टी ज्वाइन करते ही बीजेपी ने उन्हें इस सीट से टिकट दे दिया.
इस बात से कविता खन्ना काफी दुखी हुई. उन्होंने कहा कि 'मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन मैं समझती हूं कि पार्टी को टिकट वितरण पर फैसला करने का अधिकार है. मुझे सिर्फ यही लगता है कि ऐसा करने का एक तरीका होना चाहिए, लेकिन जिस तरीके से यह हुआ मुझे उससे बहुत दुख पहुंचा. मुझे अकेले छोड़ देने और नकार देने के जैसा महसूस कराया गया, मुझे अप्रासंगिक होने जैसी भावना लगी.'
उन्होंने कहा कि 'यह मेरा फैसला है कि मैं इस पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगी. मैं व्यक्तिगत त्याग कर अपनी पूरी शक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करूंगी.'
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से अभिनेता विनोद खन्ना चुनाव जीते थे.