लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से ठीक पहले अयोध्या में रोज की तरह चहल-पहल है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे करपात्रीजी महाराज और गले मिलकर सौहार्द की एक मिसाल पेश की.
ईटीवी भारत पर अयोध्या फैसले से ठीक पहले सौहार्द और सद्भाव बताती यह तस्वीर अपने आप में काफी मायने रखती है कि अयोध्या फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले सामान्य दिनों की तरह चहल पहल है. लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं.
अयोध्या भूमि विवाद फैसला : जानें हर अपडेट
इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे करपात्री जी महाराज ने कहा कि फैसला कुछ भी हो हम सब इसे स्वीकार करते हैं और आपस में भाईचारा कायम करने में विश्वास रखते हैं. करपात्री जी महाराज ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि मैं कुरान पढ़ता हूं और इकबाल भाई रामायण हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यही सद्भाव की मिसाल है.