बेंगलुरु : कर्नाटक में एक नाबालिग लड़की द्वारा अपने पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि, लड़की की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील का कहना है कि यह घटना अनजाने में हुई है.
दरअसल, शराब के नशे में धुत व्यक्ति गुरुवार रात एक बजे के आस-पास की-बोर्ड के बटन से आवाज करने लगा, तो बेटी ने वॉल्यूम कम करने को कहा. ऐसे में शख्स को बच्ची पर गुस्सा आ गया और वह उसे पीटने लगा. कुछ देर बाद शख्स ने बच्ची को मारने के लिए चाकू निकाला. बेटी ने खुद को बचाने के लिए पिता का हाथ कस कर पकड़ लिया, और उसे जोर से धक्का दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद चाकू शख्स की छाती पर जा लगा. खून इतना बह चुका था कि थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.
अब पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को मर्डर के आरोप में हिरासत में लिया है. वहीं, बच्ची के पक्ष में बोलते हुए वरिष्ठ वकील का कहना है कि वह नाबालिग है और यह हादसा जानबूझकर नहीं, बल्कि अनजाने में हुआ है.
वहीं, मृतक के पड़ोसियों का कहना है कि व्यक्ति कोलकाता से आया था. वह एक टेक कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. 2012 में उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई और 2015 में उसने नौकरी छोड़ दी थी.
लोगों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद से शख्स काफी शराब पीने लगा था.