बेंगलुरु : प्रसिद्ध कन्नड़ एक्टर डॉक्टर राजकुमार की फोटो के साथ कलेक्टिबल मिंट ऑर्गनाइजेशन गोल्ड और सिल्वर के सिक्के लाने जा रही है. सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री में बंगारदा मानुष्या (गोल्डेन मैन) के रूप में फेमस कन्नड़ एक्टर राजकुमार को सोने के सिक्कों से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें, कलेक्टिबल मिंट ऑर्गनाइजेशन ने राजकुमार की तस्वीरों के साथ सोने और चांदी के सिक्कों पर यह दुर्लभ सम्मान दिया है. अभिनेता राजकुमार के परिवार की अनुमति मिलने पर ऑर्गनाइजेशन ने 22-कैरेट सोने और चांदी के सिक्कों पर इनकी फोटो बनाई है.
बता दें, इन सिक्कों पर अंग्रेजी और कन्नड़ के अक्षर हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन सोने और चांदी के सिक्कों का वजन करीब 10 से 25 ग्राम है. सोशल मीडिया पर भी इन सिक्कों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं, कन्नड़ फिल्मों के एक्टर राजकुमार के प्रशंसक सोने और चांदी के सिक्कों को देखकर बेहद खुश हैं.