चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के एक छोटे से गांव पिंगाडु थुलासेंद्रपुरम में जश्न का माहौल है. दरअसल, अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने सांसद कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. कमला के नानी-नाना इस गांव के रहने वाले थे, जिसको लेकर इस गांव के लोगों में काफी उत्साह है. हैरिस की जीत के लिए ग्रामीण सेवुगा पेरुमल मंदिर में प्रार्थना भी कर रहे हैं.
यहां गांव में लोगों के स्वागत के लिए कमला हैरिस के फ्लेक्स बोर्ड और कट आउट लगाए गए हैं. गांव को ऐसे सजा दिया गया है जैसे कोई उत्सव मनया जा रहा हो. गांव के लोग कमला हैरिस को गांव के साथ-साथ परिवार का हिस्सा मान रहे हैं और कहते हैं कि वह गांव की बेटी हैं और गांव का गौरव बढ़ा रही हैं.
स्थानीय नेताओं ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया है और हैरिस के बैनर लगावाकर चुनावों में उनकी सफलता की कामना की है.
हैरिस के नाना वीटी गोपालन और नानी राजम इसी गांव में रहते थे. उनका घर 'अग्रहारम' आज भी यहां है.
कमला हैरिस के परिवार ने 2014 में भगवान विष्णु के 'सेवागा पेरुमल धर्म संस्थान' मंदिर में अभिषेक के लिए दान दिया था.
पढ़ें :- हैरिस का भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधन, कहा-भारतीय विरासत पर गर्व
एन गोपालस्वामी अयंगर, संविधान की मसौदा समिति के सदस्य और नेहरू के कैबिनेट के एक प्रमुख मंत्री, जो कश्मीर संबंधित मामले देखते सहित कई नेता इस क्षेत्र से हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी विश्वासपात्र वीके शशिकला भी इस गांव के पास के मन्नारगुडी क्षेत्र से हैं.