भोपाल : सूबे की सियासत इन दिनों उपचुनाव के सियासी रंग में रंगी है. दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और जुबानी तीर चला रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है. विजयवर्गीय ने इन दोनों नेताओं को चुन्नू-मुन्न की जोड़ी बताया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुन्नू-मुन्न इतने कलाकार हैं कि, इनकी सभा में 2018 के विधानसभा में जब 100 लोगों की भीड़ नहीं आई, तो दोनों ने सिंधिया को वचन पत्र थमाया और किसानों को भरोसा दिया कि, कर्जमाफ होगा, लेकिन 8 महीने बाद भी कर्ज माफ नहीं किया गया, जब सिंधिया ने इसकी आवाज उठाई, तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने एक नहीं सुनी, लिहाज सिंधिया ने किसानों के पक्ष में फैसला लिया और बीजेपी के साथ आ गए.
पढ़ें: ग्वालियर चंबल का मतदाता गद्दारों को पसंद नहीं करता- लाखन सिंह यादव
सांवेर सीट पर रोचक मुकाबला
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सबकी निगाहें इंदौर जिले की सांवेर सीट पर टिकी हैं. यह सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं, जबकि सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के प्रत्याशी हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. एमपी में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल से ही आती हैं.