नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली में मेट्रो परिचालन की अनुमति दे दी है और अब दिल्ली सरकार कोरोना काल में संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षित तरीके से मेट्रो चलाने की तैयारियों में जुट गई है. इन्हीं तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से बातचीत की. कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार इसे लेकर तमाम प्रोटोकॉल पर काम कर रही है.
सोशल डिस्टेंसिग पर जोर
कैलाश गहलोत ने कहा कि हमें खुशी है कि मेट्रो परिचालन फिर से शुरू हो रहा है, लेकिन इसे लेकर हमारी तैयारियां पहले से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन रखने पर पूरा जोर होगा. स्टेशन के बाहर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होगी, सैनिटाइजर रखे जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात कैलाश गहलोत ने यह बताई कि कोरोना काल में शुरू हुई मेट्रो में टोकन सिस्टम जारी नहीं रहेगा.
पढ़ें : मध्य प्रदेश : इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना से बचने का संदेश दे रहा रोबोट
स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
बीते पांच महीने से ज्यादा समय से मेट्रो बन्द है और इसके कारण मेट्रो कर्मियों के वेतन में बीते दिनों कटौती की खबर आई. क्या मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद सब नुकसान की भरपाई हो सकेगी, इस सवाल पर कैलाश गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में हमें कई निर्णय ऐसे लेने पड़े जो हम नहीं लेना चाहते थे, लेकिन उम्मीद है, बहुत जल्द सबकुछ नॉर्मल होगा. उन्होंने कहा कि कुछ मीटिंग्स के बाद मेट्रो परिचालन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल लोगों से साझा कर दिए जाएंगे.