ETV Bharat / bharat

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही बने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली.

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 11:59 PM IST

चेन्नई : न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मौजूदा नियुक्ति के पहले शाही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे .

साही ने विजया ताहिलरमानी का स्थान लिया है. ताहिलरमानी ने मेघालय स्थानांतरण किए जाने पर पुनर्विचार के लिए उनके आग्रह पर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के इनकार के बाद इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें : शेषन को उनके पैतृक गांव थिरुनल्लाई में दी गयी श्रद्धांजलि

ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद न्यायमूर्ति वी कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था .

चेन्नई : न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पद की शपथ दिलायी. इस दौरान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, विधानसभाध्यक्ष पी. धनपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मौजूदा नियुक्ति के पहले शाही पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे .

साही ने विजया ताहिलरमानी का स्थान लिया है. ताहिलरमानी ने मेघालय स्थानांतरण किए जाने पर पुनर्विचार के लिए उनके आग्रह पर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के इनकार के बाद इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें : शेषन को उनके पैतृक गांव थिरुनल्लाई में दी गयी श्रद्धांजलि

ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद न्यायमूर्ति वी कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था .

ZCZC
PRI ESPL NAT
.CHENNAI MES10
TN-HC-LD CJ
Justice A P Sahi sworn-in Madras High Court CJ
(Eds: Adds details)
Chennai, Nov 11 (PTI) Justice Amreshwar Pratap Sahi was
sworn-in the Chief Justice of the Madras High Court on Monday.
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit administered the
oath-of-office to Sahi during the swearing-in ceremony held at
the Raj Bhavan in the presence of Chief Minister K
Palaniswami, Assembly speaker P Dhanapal and senior government
officials.
Prior to the current posting, Sahi was the Chief Justice
of the Patna High Court.
Sahi succeeds Vijaya Tahilramani who had resigned as
chief justice after the Supreme Court collegium declined her
request for a reconsideration of her transfer to Meghalaya.
Later, state Advocate General Vijay Narayan led the Bar
in welcoming the new chief justice.
In his speech, Justice Sahi noted that Bar was the mother
of the Bench and said their outstanding professional conduct
and efficiency would improve judgements.
Hailing Tamil Nadu for its contribution to the
profession of law, the CJ said the state was also rich in
culture and civilisation.
Referring to the state producing eminent personalities
in different walks of life, he cited the examples of "divinity
of Thiruvalluvar" and legendary mathematician Srinivasa
Ramanujan, who worked on infinity as well.
Seeking the cooperation of the Bar, the CJ quoted
Mahathma Gandhi and said social justice will reach the common
man when the tears of the man who lives in the last lane are
wiped out. PTI CORR VIJ VGN
VS
VS
11112048
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.