ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक - Bihar Legislative Assembly

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में कई फैसले हुए. इसमें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 220 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया.

नड्डा
नड्डा
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:07 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव संचालन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 220 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया.

बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी उपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बिहार के सभी मंत्री कई सांसद और चुनाव संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा केंद्र और बिहार के विकास कार्यों के बलबूते नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की फिर सरकार बनाएंगे.

नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की

220 सीटें जीतने का लक्ष्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में कई फैसले हुए. लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मिशन 220 के साथ जनता के बीच जाने का फैसला हुआ.

विकास कार्य को लेकर बढ़ेंगे आगे

चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बैठक के बाद कहा कि बिहार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं. उसके बलबूते जनता के बीच में हम जाएंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनाएंगे.

बड़े नेताओं ने बिहार में डाला डेरा

बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस पहली बार बिहार दौरे पर हैं. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव काफी समय से बिहार में डेरा डाले हुए हैं और जेपी नड्डा भी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.

शीर्ष नेताओं का मार्गदर्शन मिला

बैठक में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद थे. विजय सिन्हा ने भी कहा कि एनडीए की जीत के लिए शीर्ष नेताओं का मार्गदर्शन मिला है. इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ेगा.

एनडीए है एकजुट-नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि एनडीए एकजुट है, कहीं कोई परेशानी नहीं है. हालांकि नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा की मुलाकात को लेकर पूछे सवाल को टाल गए. अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वरिष्ठ नेताओं का अब लगातार बिहार में कार्यक्रम होगा.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव संचालन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 220 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया.

बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी उपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बिहार के सभी मंत्री कई सांसद और चुनाव संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा केंद्र और बिहार के विकास कार्यों के बलबूते नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की फिर सरकार बनाएंगे.

नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की

220 सीटें जीतने का लक्ष्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में कई फैसले हुए. लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मिशन 220 के साथ जनता के बीच जाने का फैसला हुआ.

विकास कार्य को लेकर बढ़ेंगे आगे

चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बैठक के बाद कहा कि बिहार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं. उसके बलबूते जनता के बीच में हम जाएंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनाएंगे.

बड़े नेताओं ने बिहार में डाला डेरा

बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस पहली बार बिहार दौरे पर हैं. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव काफी समय से बिहार में डेरा डाले हुए हैं और जेपी नड्डा भी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.

शीर्ष नेताओं का मार्गदर्शन मिला

बैठक में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद थे. विजय सिन्हा ने भी कहा कि एनडीए की जीत के लिए शीर्ष नेताओं का मार्गदर्शन मिला है. इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ेगा.

एनडीए है एकजुट-नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि एनडीए एकजुट है, कहीं कोई परेशानी नहीं है. हालांकि नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा की मुलाकात को लेकर पूछे सवाल को टाल गए. अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वरिष्ठ नेताओं का अब लगातार बिहार में कार्यक्रम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.