हैदराबाद : भारत बायोटेक ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोवैक्सीन टीका विकसित किया है. सीरम ने कोविशील्ड विकसित किया है. दोनों टीकों के आपात प्रयोग की अनुमति दी जा चुकी है.
इसके बाद आज दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया, 'हम लोगों और देशों के लिए टीकों के महत्व के बारे में पूरी तरह से अवगत हैं. हम अपने COVID-19 टीकों तक वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रतिज्ञा करते हैं.'