नई दिल्ली: राज्य प्रशासनिक परिषद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यलय में निर्वाचन सहायकों के 127 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है.
एक अधिकारी के कहा कि राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में बैठक की है.
पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : NCP-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा फाइनल, जानें डिटेल
इसमें चुनाव सहायक (वरिष्ठ वेतनमान) के 50 पदों (25500-81100 रुपये ) और स्तर 2 में चुनाव सहायक (जूनियर स्केल) के 77 पदों (रु। 19900-63200रुपये) के सृजन की मंजूरी दी है.
साथ ही किसानों के लिए भी सरकार ने घोषणाएं की है.