रांची : झारखंड के बोकारो में मखदुमपुर निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर की लॉकडाउन के दौरान दुबई में आकस्मिक मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मोहम्मद अख्तर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार से शव को भारत लाने की गुहार लगाई है.
मोहम्मद अख्तर की मौत के बारे में लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से बताया और मदद की गुहार लगाई.
मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से जाहिद के शव को दुबई से बोकारो लाने में मदद का आग्रह किया है. सीएम ने बोकारो उपायुक्त को भी पीड़ित परिवार की मदद करने का आदेश दिया है.
पढ़ें :- कर्नाटक : सिद्धारमैया बोले- सभी अस्पतालों में मुफ्त हो कोरोना का इलाज
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,201 हो गई है और 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है.