नई दिल्ली/गिरिडीह: जिला युवा कांग्रेस के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी मो. शकील ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है. गिरिडीह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर कर स्वामी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें, कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. परिवाद पत्र में शकील ने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा नेता ने असत्य, अपुष्ट, भ्रामक साक्षात्कार एक न्यूज एजेंसी को दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर के कांग्रेस सदस्यों में गुस्से है.
पढ़ें:- दिल्ली में गुमशुदा बच्चों की खोज के लिए सॉफ्टवेयर, अन्य राज्यों में भी हो सकता है कामयाब
वहीं इस बारे में शकील के अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवाद पत्र को सीजीएम गिरिडीह ने न्यायिक दंडाधिकारी निशिकांत की अदालत में ट्रांसफर किया है.
न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा मामले में गवाहों की जांच कराई जाएगी. बता दें, गवाहों की जांच के दौरान सबूत को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. सबूत देखने के बाद मुकदमा सही पाए जाने के बाद न्यायालय इस बात का संज्ञान लेगा. इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है.
बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए उन्हें 'नशेड़ी' कहा था, जिसे लेकर कांग्रेसी काफी गुस्से में हैं और कई जगह तो राहुल गांधी के समर्थक सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.