पटना : गोपालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के करीबी देवेंद्र पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं देवेंद्र के साथ मौजूद पप्पू पांडेय की इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में एक मछ्ली व्यवसायी भी घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जदयू विधायक के करीबियों की मौत
जानकारी के मुताबिक राजापुर बाजार के पास कुचायकोट विधानसभा के जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी देवेंद्र पांडेय एक अन्य दोस्त पप्पू पांडेय के साथ एक दुकान में चाय पी रहे थे. इस दौरान वहां पहुंचे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. हादसे में देवेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान पप्पू ने भी दम तोड़ दिया.
मछली व्यवसायी को लगी गोली
हमले में घायल मछली व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का महौल बन गया. वहीं ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल मौके पर तनाव है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.