श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रियाज नाइकू आठ वर्ष पुराना उग्रवादी था. हर एक दो महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध भड़काता था. उसमें लोगों को प्रभावित करने की क्षमता थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं. इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए. जिसमें तीन बहुत बड़े कमांडर भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा में घिर गया था. सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेरकर मार गिराया. नाइकू का मारा जाना सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है.
पढे़ं : रियाज की मौत भी बुरहान वानी की तरह उग्रवाद को दे सकती है हवा
नाइकू का जन्म 1985 में बेघपोरा में हुआ था. नाइकू ए++ श्रेणी का आतंकी था. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था. नाइकू ने कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था, इसमें सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की हत्या शामिल है. नाइकू की कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिनमें वह बुरहान वानी के साथ है.