ETV Bharat / bharat

युद्ध भड़काने के लिए वीडियो जारी करता था आतंकी रियाज : आईजी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रियाज नाइकू आठ वर्ष पुराना उग्रवादी था. उन्होंने बताया कि हम इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं. इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए.

jammu-kashmir-police-brief-on-handwara-and-avantipora-encounter
टॉप कमांडर रियाज नाइकू
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 7, 2020, 4:02 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रियाज नाइकू आठ वर्ष पुराना उग्रवादी था. हर एक दो महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध भड़काता ​था. उसमें लोगों को प्रभावित करने की क्षमता थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी.

मीडिया से बातचीत करते कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
jammu-kashmir-police-brief-on-handwara-and-avantipora-encounter
ट्वीट सौ एएनआई

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं. इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए. जिसमें तीन बहुत बड़े कमांडर भी शामिल हैं.

jammu-kashmir-police-brief-on-handwara-and-avantipora-encounter
ट्वीट सौ एएनआई

आपको बता दें कि कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा में घिर गया था. सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेरकर मार गिराया. नाइकू का मारा जाना सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है.

पढे़ं : रियाज की मौत भी बुरहान वानी की तरह उग्रवाद को दे सकती है हवा

नाइकू का जन्म 1985 में बेघपोरा में हुआ था. नाइकू ए++ श्रेणी का आतंकी था. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था. नाइकू ने कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था, इसमें सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की हत्या शामिल है. नाइकू की कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिनमें वह बुरहान वानी के साथ है.

श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रियाज नाइकू आठ वर्ष पुराना उग्रवादी था. हर एक दो महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध भड़काता ​था. उसमें लोगों को प्रभावित करने की क्षमता थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी.

मीडिया से बातचीत करते कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
jammu-kashmir-police-brief-on-handwara-and-avantipora-encounter
ट्वीट सौ एएनआई

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं. इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए. जिसमें तीन बहुत बड़े कमांडर भी शामिल हैं.

jammu-kashmir-police-brief-on-handwara-and-avantipora-encounter
ट्वीट सौ एएनआई

आपको बता दें कि कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू अपने पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा में घिर गया था. सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेरकर मार गिराया. नाइकू का मारा जाना सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है.

पढे़ं : रियाज की मौत भी बुरहान वानी की तरह उग्रवाद को दे सकती है हवा

नाइकू का जन्म 1985 में बेघपोरा में हुआ था. नाइकू ए++ श्रेणी का आतंकी था. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था. नाइकू ने कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था, इसमें सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की हत्या शामिल है. नाइकू की कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिनमें वह बुरहान वानी के साथ है.

Last Updated : May 7, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.