ETV Bharat / bharat

बाबर कादरी मर्डर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परिवार से की मुलाकात - बाबर कादरी मर्डर

जम्मू-कश्मीर के नामी वकील बाबर कादरी की बीते 24 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्रीनगर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

slain Babar Qadri
बाबर कादरी मर्डर
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:14 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्रीनगर में आतंकियों के हमले में मारे गए वकील बाबर कादरी के परिजनों से मुलाकात की और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलते हुए

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि उपराज्यपाल ने बाबर कादरी के पिता मोहम्मद यासीन कादरी और भाई जफर कादरी से श्रीनगर के हौल इलाके में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. उपराज्यपाल ने मृतक वकील के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

उपराज्यपाल के साथ जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारी भी थे.

वहीं, बाबरी कादरी के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस उनके बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : मशहूर वकील बाबर कादरी की गोली मार कर हत्या

गौरतलब है कि, बीते 24 सितंबर को कश्मीर के मशहूर वकील बाबर कादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाबर टीवी चर्चा में हिस्सा लेते थे और स्थानीय अखबारों में विचार पन्ना पर लेख भी लिखते थे, जिसे अलगाववादी पसंद नहीं करते थे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्रीनगर में आतंकियों के हमले में मारे गए वकील बाबर कादरी के परिजनों से मुलाकात की और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलते हुए

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि उपराज्यपाल ने बाबर कादरी के पिता मोहम्मद यासीन कादरी और भाई जफर कादरी से श्रीनगर के हौल इलाके में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. उपराज्यपाल ने मृतक वकील के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

उपराज्यपाल के साथ जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारी भी थे.

वहीं, बाबरी कादरी के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस उनके बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : मशहूर वकील बाबर कादरी की गोली मार कर हत्या

गौरतलब है कि, बीते 24 सितंबर को कश्मीर के मशहूर वकील बाबर कादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाबर टीवी चर्चा में हिस्सा लेते थे और स्थानीय अखबारों में विचार पन्ना पर लेख भी लिखते थे, जिसे अलगाववादी पसंद नहीं करते थे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.