श्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज पुलवामा जिले के दौरे पर हैं. सिन्हा के दौरे के मद्देनजर जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
आतंक प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलवामा जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर कांटेदार तार भी बिछाए गए हैं, इसके साथ ही यातायात को नियंत्रित किया गया है. यातायात बाधित होने के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: भारत ने यूएनएससी से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमेशा के लिए हटाने को कहा
शोपियां-पुलवामा मार्ग बाधित
बताया जा रहा है कि यातायात को बाधित करने के पीछे का एक कारण मीडिया भी है. ताकि मीडियाकर्मियों के जमावड़े के कारण उपराज्यपाल के दौरे में किसी तरह की परेशानी न हो.