श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी ने उन हज यात्रियों से रिफंड का आवेदन देने के लिए कहा, जो 2020 में निर्धारित की गई अपनी हज यात्रा रद करना चाहते हैं.
हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज हाउस बेमिना में उपलब्ध निर्धारित प्रोफार्मा पर यात्री रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस विषय में बेमिना अधिकारी ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तीर्थ यात्रियों से कहा है कि जो भी इस वर्ष अपनी हज यात्रा रद करना चाहते हैं, वह 100 प्रतिशत रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज हाउस बेमिना में उपलब्ध है.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक, हज 2020 के लिए भारत में तैयारी के कामकाज के लिए केवल कुछ ही हफ्ते बचे हैं, फिर भी इस संबंध में सऊदी अधिकारियों ने अब तक कोई बातचीत नहीं की.
बयान में कहा गया है कि इसके लिए खाता धारक की पासबुक की एक प्रति और उसकी रद की गई चेक की प्रति देना जरूरी है.
हज समिति के सीईओ बोले- हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने कुछ नहीं बताया