श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को पुष्टि की कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का स्वास्थ्य स्थिर है और लोगों को उनके बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में फैलाई जा रही सभी अफवाहें निराधार हैं. हमने उनके परिवार के सदस्यों से बात की है और पुष्टि की है कि वह स्वस्थ हैं.
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अराजकता पैदा करना चाहते हैं. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि कुछ समय पहले, शेरानी-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS )के निदेशक डॉ जी एन एहनागर ने उनके परिवार से बात की थी और इस बात की पुष्टि की है कि गिलानी स्थिर हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने सैयद अली शाह गिलानी के घर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भेजी थी. जिसने गिलानी की पूरी जांच की थी. मंगलवार को उनकी तबियत थोड़ी खराब थी, लेकिन आज उसमें सुधार हुआ है और उनकी देखभाल बेहतरीन तरीके से की जा रही है और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- अलगाववादी नेता गिलानी की हालत गंभीर, कश्मीर घाटी में अलर्ट
इसरके अलावा कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर वह सैयद अली शाह गिलानी के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि करना चाहते हैं, तो वह पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें.
इससे पहले कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तबीयत बिगड़ने की अफवाहों को लेकर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऑल पार्टीज हुरियत कान्फ्रेंस ने मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से एक बयान जारी करते हुए कहा कि अगर गिलानी अंतिम सांस लेते हैं, तो सभी इमाम व अन्य लोग श्रीनगर स्थित ईदगाह में एकत्र हों.
हुर्रियत ने दो पृष्ठ के बयान में कहा गया है कि गिलानी (90) ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर की है कि उनको श्रीनगर ईदगाह स्थित मजारे शुहदा में दफनाया जाए.