नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इंडिया आइडियाज सम्मेलन में अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों पर कहा कि हमे लंबित समस्याओं को सुलझाने और आगे कुछ बेहतर की ओर बढ़ने की जरुरत है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच जब हम व्यापार मुद्दों पर काम कर रहे हों, हमें कुछ बड़ा सोचने की भी जरुरत है.
जयशंकर ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध में जिन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर विकसित होना है, वे हैं विश्वसनीय प्रतिभाओं की पहचान और बेहतर आपूर्ति श्रंखला तैयार करना.