अहमदाबाद : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर राज्यसभा में अपने निर्वाचन का बचाव किया है. उन्होंने यह दावा किया है कि निर्वाचन आयोग ने दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव करा कर किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार जयशंकर के विरुद्ध हारे कांग्रेस नेता गौरव पंड्या ने गुजरात उच्च न्यायालय में एक चुनाव याचिका दायर कर दावा किया है कि राज्यसभा की दोनों सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने का निर्वाचन आयेग का फैसला संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें- रास चुनाव: चार उम्मीदवारों में जयशंकर सबसे अधिक शिक्षित, ठाकोर सबसे अमीर
कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार चन्द्रिका चूड़ासमा ने भी भाजपा उम्मीदवार जुगलजी ठाकुर के हाथों हार मिलने के बाद ऐसी ही याचिका दायर की है.
न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी की अदालत में दायर हलफनामे में जयशंकर ने कहा है कि पंड्या की याचिका खारिज की जानी चाहिए क्योंकि वह यह बताने में असमर्थ हैं कि कैसे इस चुनाव से संविधान या जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन हुआ है.