नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को विदेश मामलों की परामर्श समिति की बैठक में विभिन्न दलों के सांसदों के साथ चर्चा की और विचारों का आदान-प्रदान किया. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार के साथ इस तरह के और संवाद की जरूरत है.
बैठक में विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने विदेश मंत्रालय पर विस्तृत प्रस्तुति दी. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद थे.
बैठक के बाद थरूर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'विदेश मंत्रालय की संसदीय परामर्श समिति की बैठक पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई और रिकार्ड साढ़े तीन घंटे तक चली. विदेश मंत्री एस जयशंकर और बैठक में हिस्सा लेने वाले दर्जन भर सांसदों के बीच विभिन्न विषयों पर सारगर्भित एवं व्यापक चर्चा हुई. हमें भारत सरकार के साथ ऐसे और संवाद की जरूरत है.'
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, 'एक सदस्य के रूप में विदेश मंत्रालय की परामर्श समिति की अपनी पहली बैठक में हिस्सा लिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अच्छी चर्चा हुई, उन्होंने धैर्यपूवर्क सभी की बातें सुनी.'
उन्होंने कहा, 'विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला की विदेश मंत्रालय पर प्रस्तुति काफी सहायक रही.'
अनौपचारिक चर्चा का है मंच
संसदीय कार्य मंत्रालय संसद के दोनों सदनों के सदस्यों की परामर्श समितियों का गठन करता है. ये पैनल विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े हैं. किसी मंत्रालय का राज्य प्रभारी मंत्री या मंत्री उस मंत्रालय की परामर्श समितियों के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है.
पढ़ें- राजनाथ सिंह बोले, चार अन्य वैक्सीन पर भी चल रहा काम, जल्द होगी घोषणा
इन पैनलों का मुख्य उद्देश्य सरकार और सांसदों के बीच नीतियों और कार्यक्रमों और उनके कार्यान्वयन के तरीके पर अनौपचारिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है.