रामनगर: भारतीय सेना में जांबाज जय कुमार पवार ने 6 घंटे 6 मिनट शीर्षासन करके एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. इसी के साथ जय कुमार पवार ने चार घंटे चार मिनट का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
जय कुमार पवार का दावा है कि यह विश्व में सबसे लंबी अवधि का शीर्षासन है, जिसके लिए वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दावा कर रहे हैं. भारतीय सेना में कार्यरत जय कुमार पवार रामनगर के उज्ज्वला योग संस्थान में योग की शिक्षा ले रहे हैं और फिलहाल मध्य प्रदेश के भिंड के मऊ में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी
योग की एडवांस शिक्षा के लिए जय कुमार पवार उज्ज्वला योग संस्थान से जुड़े हैं. उन्होंने हाल ही में 6 घंटे 6 मिनट और 36 सेकंड तक शीर्षासन कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. उन्होंने एक माह में ही अपने 4 घंटे 4 मिनट 48 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा है. सहारनपुर के रहने वाले जय कुमार पवार ने कहा कि उन्हें रामनगर से खास लगाव है, इसी क्रम में वे रामनगर में योग की शिक्षा ले रहे हैं.