ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में NRC लागू करने का सवाल ही नहीं : जगनमोहन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि वह एनआरसी के खिलाफ हैं. इसे राज्य में लागू करने का सवाल ही नहीं है. जानें क्या कुछ कहा सीएम ने.

etvbharat
जगन मोहन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:13 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) का विरोध करती है और इसे राज्य में लागू करने का सवाल ही नहीं उठता.

जगनमोहन ने सोमवार को कड़पा में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार एनआरसी के खिलाफ है.

रेड्डी ने कहा, 'सोमवार को मेरे यहां आगमन के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और गुजारिश की कि मैं एनआरसी पर बयान दूं. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि राज्य सरकार इसका समर्थन नहीं करेगी.'

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अमजत बाशा ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर एक बयान दिया था.

पढ़ें : पिछले आठ साल में पश्चिम बंगाल में किसानों की औसत आय तिगुनी : ममता

जगनमोहन ने अल्पसंख्यकों से कहा, 'हम एनआरसी के खिलाफ हैं और इसको समर्थन करने का सवाल ही नहीं है.'

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) का विरोध करती है और इसे राज्य में लागू करने का सवाल ही नहीं उठता.

जगनमोहन ने सोमवार को कड़पा में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार एनआरसी के खिलाफ है.

रेड्डी ने कहा, 'सोमवार को मेरे यहां आगमन के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और गुजारिश की कि मैं एनआरसी पर बयान दूं. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि राज्य सरकार इसका समर्थन नहीं करेगी.'

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अमजत बाशा ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर एक बयान दिया था.

पढ़ें : पिछले आठ साल में पश्चिम बंगाल में किसानों की औसत आय तिगुनी : ममता

जगनमोहन ने अल्पसंख्यकों से कहा, 'हम एनआरसी के खिलाफ हैं और इसको समर्थन करने का सवाल ही नहीं है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.VJA MDS19
AP-CM-NRC
No place for NRC in Andhra Pradesh, says CM
Kadapa (AP), Dec 23 (PTI): Andhra Pradesh Chief
Minister Y S Jagan Mohan Reddy on Monday announced that his
government was opposed to the National Register of Citizens
(NRC) and would not implement it in the state.
Addressing a public meeting after launching some
developmental works here, the Chief Minister asserted that his
government was against the NRC.
         After I landed here on Monday, several minority
groups came to me and requested that I make a statement on
NRC. I told them clearly that state government will not
support it, the Chief Minister said.
          He recalled that Deputy Chief Minister Amzath Basha
had made a statement on the issue a few days ago.
          He had discussed the issue with me before making
that statement. I fully endorse that. The entire government is
committed to it. We are against NRC and there is no question
of supporting it, Jagan told the minorities.
PTI DBV
NVG
NVG
12231836
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.