बेंगलुरु : गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी की पहचान हुई है. आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों ने सीरिया के आतंकी समूह से संबंध रखने वाले एक संदिग्ध आतंकवादी की पहचान की है.
आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रामनगर के रहने वाले मुजीज बेग नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने डार्क वेब के जरिए विदेश से ब्लैंक फायर आर्म्स की खरीदारी की थी. जिसके बाद उस पर संदेह पैदा हुआ. हथियार को लेने के लिए उसे सीमा शुल्क अधिकारियों को लाइसेंस दिखाने की जरूरत पड़ती, लेकिन उसके पास लाइसेंस नहीं है, इसलिए उसने ब्लैंक फायर आर्म्स नहीं लिया.
सीमा शुल्क अधिकारियों ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी. इस जानकारी के आधार पर, आंतरिक सुरक्षा विभाग (आईएसडी) की टीम ने मुजीज बेग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रारंभिक जांच में आरोपी मुजीज बेग के फेसबुक अकाउंट पर 'सेव सीरिया' के नारे मिले हैं. आईएसडी अधिकारी आरोपी की खोजबीन कर रहे हैं.
पढ़ें- कर्नाटक : गृह मंत्री ने की दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
बता दें कि कई दिनों पहले बेंगलुरु में डॉ. अब्दुल रहमान उर्फ ब्रेव को आईएसआईएस से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.