ETV Bharat / bharat

अमेरिका के साथ तनाव पर ईरान बोला- भारत शांति की पहल करे तो उसका स्वागत - अमेरिका के साथ ईरान का तनाव

अमेरिकी हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइल से हमला किया है. ईरान ने इन हमलों में 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. हमले के बाद अमेरिका-ईरान के बीच तनाव चरम पर है. ईरान के राजदूत ने कहा कि भारत दोनों ही देशों का अच्छा दोस्त है. अगर भारत शांति बनाए रखने के लिए कोई कदम उठाता है तो उसका स्वागत करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्ली : भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव को कम करने की दिशा में भारत द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का स्वागत करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

ईरान द्वारा इराक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किए जाने के कुछ ही घंटे बाद चेगेनी ने यह बयान दिया है.

ईरान के दूतावास में सुलेमानी के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद चेगेनी ने संवाददाताओं से कहा, 'दुनिया में शांति बनाए रखने में सामान्य तौर पर भारत बहुत अच्छी भूमिका निभाता है. साथ ही भारत इसी क्षेत्र में है. हम सभी देशों, खास तौर से अपने मित्र भारत की ओर से ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करेंगे तो तनाव को बढ़ने ना दे.'

ईरान का दावा - हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत, अयातुल्लाह बोले- अमेरिका के मुंह पर तमाचा

उन्होंने कहा, 'हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं. हम भारत के किसी भी कदम और परियोजना का स्वागत करते हैं जो दुनिया में शांति और समृद्धि लाने में मददगार हो.'

इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरानी हमले के संबंध में चेगेनी ने कहा कि उनके देश में अपनी सुरक्षा करने के अधिकार के तहत जवाब दिया है.

ईरान में यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ और अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से बातचीत कर बढ़ते तनाव पर भारत की चिंता जताई.

नई दिल्ली : भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव को कम करने की दिशा में भारत द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का स्वागत करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

ईरान द्वारा इराक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किए जाने के कुछ ही घंटे बाद चेगेनी ने यह बयान दिया है.

ईरान के दूतावास में सुलेमानी के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद चेगेनी ने संवाददाताओं से कहा, 'दुनिया में शांति बनाए रखने में सामान्य तौर पर भारत बहुत अच्छी भूमिका निभाता है. साथ ही भारत इसी क्षेत्र में है. हम सभी देशों, खास तौर से अपने मित्र भारत की ओर से ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करेंगे तो तनाव को बढ़ने ना दे.'

ईरान का दावा - हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत, अयातुल्लाह बोले- अमेरिका के मुंह पर तमाचा

उन्होंने कहा, 'हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं. हम भारत के किसी भी कदम और परियोजना का स्वागत करते हैं जो दुनिया में शांति और समृद्धि लाने में मददगार हो.'

इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरानी हमले के संबंध में चेगेनी ने कहा कि उनके देश में अपनी सुरक्षा करने के अधिकार के तहत जवाब दिया है.

ईरान में यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ और अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से बातचीत कर बढ़ते तनाव पर भारत की चिंता जताई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL16
IRAN ENVOY-TENSIONS
Iran will welcome any Indian peace initiative for de-escalating its tensions with US: Iranian Envoy
         New Delhi, Jan 8 (PTI) Iran will welcome any peace initiative by India for de-escalating its tensions with the US after the killing of Iranian military commander Qasem Soleimani, the Iranian envoy here said on Wednesday.
         His comments come hours after Iran launched missile strikes against two US military bases in Iraq in retaliation to the killing of its top commander General Qassem Soleimani.
         "India usually plays very good role in (maintaining) peace in the world. At the same time India belongs to this region. We welcome all initiatives from all countries, especially India as a good friend for us, to not allow escalation (of tensions)," Iranian Ambassador to India Ali Chegeni told reporters after a condolence meeting for Solemani at the country's embassy here.
         "We are not for war, we are looking for peace and prosperity for everybody in this region. We welcome any Indian initiative or any project that can help peace and prosperity in this world," he said.
         On the Iranian attack on US targets in Iraq, Chegeni said his country retaliated under its right to defend.
         Amid spiralling US-Iran tensions over the killing of Soleimani, External Affairs Minister S Jaishankar on Sunday had a conversation with his Iranian counterpart Javad Zarif and US Secretary of State Mike Pompeo, voicing India's concerns over the escalation of tensions. PTI ASK
DPB
01081236
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.