नई दिल्ली: सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों के विरोध को जायज नहीं ठहराया है. बल्कि अमर सिंह ने कहा है कि ज्यादा विरोध करेंगे, तो जनता खुद ही ऐसे नेताओं को पीटेगी.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अमर सिंह ने ये बात कही है. उनसे जब पूछा गया कि कल परिणाम अगर विपक्षी दलों के अनुसार नहीं आए, तो वे विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर सकते हैं. उन्होंने आज से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-अमर सिंह का दावा, अमिताभ को भी हो सकती है जेल
ये भी पढ़ें-अमर सिंह का खुलासा, 'गाली देने वाले मणिशंकर अय्यर को मैंने जमकर पीटा'
इसके जवाब में सिंह ने कहा कि ये सड़क पर बने रहें, इन्हें जनता मारेगी. इनकी विश्वसनीयता कम हो रही है.
ये भी पढ़ें-जब अमर सिंह ने मुलायम को अपने घर से जाने को कह दिया था ...
ये भी पढ़ें-'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'
अमर सिंह ने कहा कि वह धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं, लेकिन इतने बड़े धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं कि गाय की तस्करी हो रही है और वह सबकुछ देखकर चुप रहेे.