नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने आज लगातार दूसरे दिन शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए कहा कि शाहीन बाग का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि हम इस देश में एक दूसरे के साथ रह रहे हैं एक दूसरे का साथ देने के लिए न कि एक दूसरे को परेशान करने के लिए.
वहीं वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने लोगों से बात करते हुए कहा कि वह मीडिया की गैरमौजूदगी में लोगों से बात करेंगी और उन्होंने मीडिया के लोगों को वहां से जाने के लिए कहा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने बुधवार को शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी और प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया.
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से बंद पड़ी सड़क को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया है.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में गत 68 दिनों से प्रदर्शन जारी है.