नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय टीआरपी रेटिंग्स के संबंध में बनाई गई समिति की रिपोर्ट की जांच करेगा.
उन्होंने बताया कि समिति के रिपोर्ट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जावड़ेकर ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि टीआरपी में अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए और हेरफेर की संभावना को दूर करने के लिए आधार का विस्तार किया जाना चाहिए.
जावड़ेकर ने कहा है कि रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) को भी इस रिपोर्ट की प्रति दी जाएगी.