ETV Bharat / bharat

गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व: PAK पहुंचे 1000 से ज्यादा भारतीय सिख - स्वर्ण पालकी’ के लिए संघीय राजस्व बोर्ड

इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि गुरु नानक की 550वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 1,100 सिखों का पहला जत्था गुरुवार को लाहौर पहुंचा. सिखों का यह जत्था वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

करतारपुर गलियारा
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 5:20 PM IST

लाहौर: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए गुरुवार को भारत से 1,100 सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था पाकिस्तान पहुंचा. इसकी जानकारी इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड ( ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने दी.

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि यह सिख नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के ऐतिहासिक उद्घाटन में भी हिस्सा बनेंगे.

उन्होंने कहा, 'ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए 1,100 सिखों का पहला जत्था वाघा सीमा से यहां पहुंचा.'

हाशमी ने बताया कि सिख अपने साथ 'स्वर्ण पालकी' लेकर आये है.

वाघा सीमा पर पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवार, ईटीपीबी के अध्यक्ष आमेर अहमद और पाकिस्तान गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सतवंत सिंह ने यहां 'नगर कीर्तन' (जुलूस) की अगवानी की.

ईटीपीबी ने कहा कि ‘स्वर्ण पालकी’ के लिए संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) से कर में विशेष छूट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर भारत-पाक ने किये हस्ताक्षर, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

ईटीपीबी ने कहा कि खानपान, चिकित्सा शिविर और परिवहन सहित तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 12 नवंबर को गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे.

लाहौर: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए गुरुवार को भारत से 1,100 सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था पाकिस्तान पहुंचा. इसकी जानकारी इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड ( ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने दी.

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि यह सिख नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के ऐतिहासिक उद्घाटन में भी हिस्सा बनेंगे.

उन्होंने कहा, 'ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए 1,100 सिखों का पहला जत्था वाघा सीमा से यहां पहुंचा.'

हाशमी ने बताया कि सिख अपने साथ 'स्वर्ण पालकी' लेकर आये है.

वाघा सीमा पर पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवार, ईटीपीबी के अध्यक्ष आमेर अहमद और पाकिस्तान गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सतवंत सिंह ने यहां 'नगर कीर्तन' (जुलूस) की अगवानी की.

ईटीपीबी ने कहा कि ‘स्वर्ण पालकी’ के लिए संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) से कर में विशेष छूट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर भारत-पाक ने किये हस्ताक्षर, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

ईटीपीबी ने कहा कि खानपान, चिकित्सा शिविर और परिवहन सहित तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 12 नवंबर को गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN61
PAK-SIKHS
1,100 Indian Sikhs arrive in Pakistan for Guru Nanak's 550th birth anniversary
By M Zulqernain
         Lahore, Oct 31 (PTI) The first batch of 1,100 Sikhs from India arrived here in Pakistan on Thursday for the 550th birth anniversary celebrations of Guru Nanak.
         The visiting Sikhs will also be the part of the historic opening of the Kartarpur Corridor on November 9, Evacuee Trust Property Board (ETPB) spokesperson Amir Hashmi told PTI.
         "The first batch of 1,100 Sikhs crossed over here from Wagah Border to attend celebrations of 550 birth anniversary of Baba Guru Nanak in Nankana Sahib," he said.
         Hashmi said the visiting Sikhs brought "Golden Palki" along with them.
         The 'Nagar Kirtan' (procession) was received here by Punjab Governor Chaudhry Sarwar, ETPB chairman Aamer Ahmed and Pakistan Gurdwara Sikh Parbhandik Committee president Satwant Singh at Wagah Border.
         The ETPB said a special exemption of tax has been sought from the Federal Board of Revenue (FBR) for the 'Golden Palki'.
         It said special arrangements have been made for the pilgrims including catering, medical camp and transportation.
         "Upon their arrival the Sikhs left for Nankana Sahib. During their stay they will visit other gurdwaras as well in Punjab and take part in the inauguration of the Kartarpur Corridor on November 9," it said, adding that the 'Golden Palki' will be installed at the Gurdwara Darbar Sahib Kartapur.
         Pakistan Prime Minister Imran Khan will open the Kartarpur Corridor ahead of the 550th birth anniversary of Guru Nanak on November 12.
         India and Pakistan last week signed the agreement on the Kartarpur Corridor that will allow Indian pilgrims to undertake visa-free visit to Gurdwara Darbar Sahib, the shrine of the Sikh religion's founder Guru Nanak Dev in Pakistan, notwithstanding a chill in bilateral ties over Kashmir.
         The agreement will allow 5,000 Indian pilgrims daily to visit Gurdwara Darbar Sahib where Guru Nanak spent last 18 years of his life.
         The corridor will connect the Dera Baba Nanak shrine in India's Punjab with Darbar Sahib at Kartarpur, just 4 kilometres from the International Border, located at Narowal district of Pakistan's Punjab province.
         India and Pakistan signed the agreement after three rounds of tough negotiations despite bilateral relationship witnessing a chill recent years. The ties touched a new low when India revoked the special status of Jammu and Kashmir in August following which Pakistan downgraded diplomatic ties and expelled the Indian envoy.
         Indian pilgrims of all faiths and persons of Indian origin can use the corridor and the travel will be visa-free. Each visitor would be required to pay USD 20 as fee, though India has requested Pakistan not to charge the Indian pilgrims. PTI MZ
CPS
10312135
NNNN
Last Updated : Nov 1, 2019, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.