ETV Bharat / bharat

अब चलती ट्रेन में लें मालिश का आनंद

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 1:48 PM IST

आने वाले दिनों में अब चलती ट्रेनों में मालिश का आनंद लिया जा सकता है. इंदौर से आने वाली 39 ट्रेनें जल्द ही अपने यात्रियों को सिर और पैरों की मालिश सेवाएं प्रदान करेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

नई दिल्ली: देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आप चलती ट्रेन में आराम से मालिश (मसाज) का आनंद ले सकते हैं. इंदौर से आने वाली 39 ट्रेनें जल्द ही अपने यात्रियों को सिर और पैरों की मालिश सेवाएं प्रदान करेंगी.

etv bharat tweet
रेलवे में मसाज सर्विस

रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा. इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नयी दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है.

वाजपेयी ने कहा, ‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. यह सेवा सुबह छह से रात 10 बजे के बीच रहेगी। यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे.
इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे. रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा.

पढ़ें- असम: सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में लगी आग, बचाव कार्य जारी

वहीं, डीआरएम रतलाम डिवीजन, आरएन ने कहा है 'हम पहले ही टेंडर दे चुके हैं. शुरुआत में हमारे पास केवल मैसर्स ( मालिश करने वाली महिलाएं ) होंगे और प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर हम (मालिश करने वाले पुरुषों) पेश करेंगे.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने हमें यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसलिए हमने इसे शुरू करने का फैसला किया. एजेंसी नामित वे प्रशिक्षित मालिश करने वालों को नियुक्त करेंगे और अपना मेडिकल और अन्य प्रमाण पत्र हमें प्रदान करेंगे, फिर हम उन्हें अधिकृत करेंगे.

उन्होंने कहा, रेलवे को फायदा होगा क्योंकि इन टिकटों के माध्यम से अधिक कमाई होगी और 20 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा.

नई दिल्ली: देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आप चलती ट्रेन में आराम से मालिश (मसाज) का आनंद ले सकते हैं. इंदौर से आने वाली 39 ट्रेनें जल्द ही अपने यात्रियों को सिर और पैरों की मालिश सेवाएं प्रदान करेंगी.

etv bharat tweet
रेलवे में मसाज सर्विस

रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा. इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नयी दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है.

वाजपेयी ने कहा, ‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. यह सेवा सुबह छह से रात 10 बजे के बीच रहेगी। यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे.
इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे. रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा.

पढ़ें- असम: सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में लगी आग, बचाव कार्य जारी

वहीं, डीआरएम रतलाम डिवीजन, आरएन ने कहा है 'हम पहले ही टेंडर दे चुके हैं. शुरुआत में हमारे पास केवल मैसर्स ( मालिश करने वाली महिलाएं ) होंगे और प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर हम (मालिश करने वाले पुरुषों) पेश करेंगे.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने हमें यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं. इसलिए हमने इसे शुरू करने का फैसला किया. एजेंसी नामित वे प्रशिक्षित मालिश करने वालों को नियुक्त करेंगे और अपना मेडिकल और अन्य प्रमाण पत्र हमें प्रदान करेंगे, फिर हम उन्हें अधिकृत करेंगे.

उन्होंने कहा, रेलवे को फायदा होगा क्योंकि इन टिकटों के माध्यम से अधिक कमाई होगी और 20 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा.

Intro:Body:

अब चलती ट्रेन में लें मालिश का आनंद

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आप चलती ट्रेन में आराम से मालिश (मसाज) का आनंद ले सकते हैं। भारतीय रेल यात्रियों को जल्द ही यह सेवा देने जा रही है।



रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।



अधिकारी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा। इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नयी दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है।



बाजपेयी ने कहा, ‘‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी। इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।’’ 



उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब इस तरह का कोई समझौता किया गया है।



बाजपेयी ने कहा कि इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है और सेवा प्रदान करने वाले 20,000 अतिरिक्त यात्रियों के चलते अतिरिक्त टिकट बिक्री बढ़ने से साल भर में 90 लाख रुपये की आय बढ़ने का अनुमान है।



उन्होंने कहा कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। यह सेवा सुबह छह से रात 10 बजे के बीच रहेगी। यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे।



इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे। रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा।

 


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.