नई दिल्ली: सैन्य कार्यक्रम के तहत भारतीय नौसेना का पोत फ्रांस के रीयूनियन द्वीप पर पहुंच गया है. यह यात्रा समुद्री तैनाती के संबंध में भारतीय नौसेना की मौजूदा गतिविधि के अंग के रूप में है. अफ्रीका, यूरोप और रूस के तैनाती के लिए भारतीय नौसेना का पोत तरकश तीन दिवसीय यात्रा के लिए गया है.
गौरतलब है कि आईएनएस तरकश भारत का अग्रिम मोर्चे का युद्धपोत है, जो हथियारों और सेंसर की बहुमुखी रेंज से लैस है. यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है.
नौसेना ने एक बयान में बताया, 'कैप्टन सतीश वासुदेव तरकश जहाज का नेतृत्व कर रहे है. कैप्टन सतीश वासुदेव रियून द्वीप पर दक्षिणी हिंद महासागर में तैनात फ्रांसीसी नौसैनिक बल, ले पोर्ट के मेयर सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करेंगे.'
इसे भी पढे़ं- दूसरी कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस 'खंडेरी' की जानें खासियत
इससे नेवी सेनाओं के बीच खेल के आयोजन, सर्वोत्तम अभ्यास से एक सामाजिक जुड़ाव का अवसर भी प्राप्त होगा.