ETV Bharat / bharat

दूसरे देशों को मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था मजूबत - जीएसटी कम करने की मांग

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. अर्थव्यवस्था के जानकार आकाश जिंदल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि दुनिया के कई अन्य देशों के अलावा भारत में भी इसका असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि मंदी के बावजूद भारत अन्य देशों से बेहतर हालत में है. जानें पूरा विवरण

ईटीवी भारत से बात करतेआकाश जिंदल
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: लगातार कमजोर होती देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आकाश जिंदल ने कहा है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मंदी की मार झेल रहा है. सरकार द्वारा अर्थव्यस्था को लेकर उठाए कदमों को लेकर ईटीवी भारत ने अर्थव्यवस्था के जानकार आकाश जिंदल से बात की.

जिंदल ने कहा कि भारत की GDP जो गिरकर 5 प्रतिशत रह गई उसे लोकर निराशा होती है. वहीं, GST के नया डाटा सामने आया जिसमें जीएसटी वसूली में भी कमी आई है. उन्होंने आगे कहा अगर भारत की जीडीपी का अगर विश्व की जीडीपी से मुकाबला करें तो पूरी दुनिया की जीडीपी ग्रोथ 2.6 मानी जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करतेआकाश जिंदल

बकौल जिंदल, अमेरिका चीन ट्रेड वॉर ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, और भारत का ही नहीं दुनिया के सभी देशों में मंदी छाई हुई है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को देखते हुए भारत की अर्थ व्यवस्था काफी अच्छी है.

पढ़ें- 100 दिनों के भीतर JK से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला : जावड़ेकर

वहीं, उन्होंने ऑटोमोबाइल्स जैसे क्षेत्रों से जीएसटी कम करने की मांग की है. साथ लिक्वैटी बाजार तक पहुंचाया.

जिंदल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकती. सरकार को बस बाजार तक पैसा पहुंचाने की जरूरत है. क्योंकि बाजार में इस समय पैसे की कमी है.

नई दिल्ली: लगातार कमजोर होती देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आकाश जिंदल ने कहा है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मंदी की मार झेल रहा है. सरकार द्वारा अर्थव्यस्था को लेकर उठाए कदमों को लेकर ईटीवी भारत ने अर्थव्यवस्था के जानकार आकाश जिंदल से बात की.

जिंदल ने कहा कि भारत की GDP जो गिरकर 5 प्रतिशत रह गई उसे लोकर निराशा होती है. वहीं, GST के नया डाटा सामने आया जिसमें जीएसटी वसूली में भी कमी आई है. उन्होंने आगे कहा अगर भारत की जीडीपी का अगर विश्व की जीडीपी से मुकाबला करें तो पूरी दुनिया की जीडीपी ग्रोथ 2.6 मानी जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करतेआकाश जिंदल

बकौल जिंदल, अमेरिका चीन ट्रेड वॉर ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, और भारत का ही नहीं दुनिया के सभी देशों में मंदी छाई हुई है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को देखते हुए भारत की अर्थ व्यवस्था काफी अच्छी है.

पढ़ें- 100 दिनों के भीतर JK से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला : जावड़ेकर

वहीं, उन्होंने ऑटोमोबाइल्स जैसे क्षेत्रों से जीएसटी कम करने की मांग की है. साथ लिक्वैटी बाजार तक पहुंचाया.

जिंदल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकती. सरकार को बस बाजार तक पैसा पहुंचाने की जरूरत है. क्योंकि बाजार में इस समय पैसे की कमी है.

Intro:Modi government 2.0 has completed it's hundred days in power. On one hand the government has shown strong political will by taking some landmark decisions but on the other hand it's performance on economic front has not been as expected. There has been a lot of criticism from the opposition and economists have also termed the period as a crisis situation.
Last few weeks before the completion of its hundred days, the government did come to rescue control with some steps such as merger of PSU banks.


Body:ETV Bharat talked to market expert and economist Akaash Jindal who has analysed the performance of government as above average but at the same time he also accepted the fact that there is a slowdown and lack jobs in the current scenario.
Appreciating the government for its efforts, he has expressed hope for revival holding the global factors responsible for the current situation.
Watch this interview with Market expert and economist Akaash Jindal on 100 days of Modi 2.0.



Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.