गांधीनगर : गुजरात के वलसाड जिले में एक हनुमान मंदिर स्थापित है. जहां बरसों पुराने एक कुएं से मंदिर के ट्रस्ट ने लगभग 15,000 सिक्के निकाले हैं. मंदिर में हर साल इस कुएं से हजारों सिक्के निकालते जाते हैं, जिसका उपयोग मंदिर के निर्माण कार्यों में किया जाता है.
माना जाता है कि उमरगाम तालुका के कालगाम गांव में 600 साल पुराने इस मंदिर में हनुमान दिखाई देते हैं. इसी विश्वास के साथ यहां लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं और अपने कष्टों को दूर करने के लिए हनुमान मंदिर से प्राथर्ना करते हैं.
पढ़ें- सावन सोमवार : उज्जैन और झारखंड में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन का इंतजाम
इस बरसों पुराने मंदिर के आंगन में एक कुआं है. यहां कि मान्यता है कि इस कुएं को राम ने बनाया था. भक्तों का मानना है कि इसका पानी कई बीमारियों के लिए एक दवा की तरह है. भक्त इस कुएं में आस्था के तौर पर सिक्के डालते हैं. इन सिक्कों को ट्रस्ट द्वारा साल के अंत में बहार निकाला जाता है. फिर इन सिक्कों का उपयोग मंदिर के निर्माण कार्य में किया जाता है.