ETV Bharat / bharat

तटरक्षक पोत 'सुजीत' को गोवा में तटरक्षक बल में शामिल - तटरक्षक बल

भारतीय तटरक्षक बल में तटरक्षक पोत 'सुजीत' को शामिल किया गया है. 'सुजीत' को बल में गोवा में शामिल किया गया है. इसके बल में शामिल होने से बहुआयामी सामुद्रिक चुनौतियों से निपटने में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता में वृद्धि होगी.

तटरक्षक पोत बल में शामिल
तटरक्षक पोत बल में शामिल
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:54 PM IST

पणजी : भारतीय तटरक्षक पोत 'सुजीत' को गोवा में मंगलवार को तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया.

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पोत के शामिल होने से बहुआयामी सामुद्रिक चुनौतियों से निपटने में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता में वृद्धि होगी.

वास्को नगर में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में पोत को सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार द्वारा शामिल किया गया.

इस अवसर पर भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

प्रवक्ता ने कहा कि 105 मीटर लंबे 'ऑफ-शोर' गश्ती पोत का गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्माण किया गया है.

पढ़ें-मुंबई : तटरक्षक बल ने 250 मछुआरों को रेस्क्यू किया

उन्होंने कहा कि यह पोत उन्नत तकनीक तथा संचार उपकरणों से लैस है.

पणजी : भारतीय तटरक्षक पोत 'सुजीत' को गोवा में मंगलवार को तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया.

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने बताया कि इस पोत के शामिल होने से बहुआयामी सामुद्रिक चुनौतियों से निपटने में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता में वृद्धि होगी.

वास्को नगर में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में पोत को सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार द्वारा शामिल किया गया.

इस अवसर पर भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

प्रवक्ता ने कहा कि 105 मीटर लंबे 'ऑफ-शोर' गश्ती पोत का गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्माण किया गया है.

पढ़ें-मुंबई : तटरक्षक बल ने 250 मछुआरों को रेस्क्यू किया

उन्होंने कहा कि यह पोत उन्नत तकनीक तथा संचार उपकरणों से लैस है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.