नई दिल्ली : सांस्कृतिक विरासत संरक्षण क्षेत्र में दिये जाने वाले यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कारों के लिए भारत से कुल चार स्थानों को चयनित किया गया है. इसमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत शामिल हैं. सोमवार को इस आशय की घोषणा की गई.
सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार की घोषणा मलेशिया के पेनांग में आयोजित एक समारोह में की गई.
इस पुरस्कार के लिए जिन चार स्थानों का चयन किया गया है, उनमें अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान का विक्रम साराभाई पुस्तकालय भी शामिल है.
पढ़ें - भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
इसके अलावा केनेसेठ इलियाहू सिनेगाग, ग्लोरी चर्च तथा फ्लोरा फाउंटेन को ये पुरस्कार मिला है. ये तीनों मुंबई में स्थित है.