ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान नीचे गिरेगा, तो हम ऊंचा उठेंगे: अकबरुद्दीन - 74 वें सत्र में प्रधानमंत्री मोदी

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हर देश पर निर्भर करता है कि वह वैश्विक मंच पर किस रूप में पहुंचना चाहता है. कुछ ऐसे होंगे जो अपना स्तर गिराएंगे. उनके प्रति हमारी प्रतिक्रिया होगी कि हम और ऊंचा उठेंगे. वह नीचे गिरेंगे लेकिन हमारा स्तर तो ऊपर उठेगा.

सैयद अकबरुद्दीन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:27 AM IST

नई दिल्ली/ न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यदि पाकिस्तान अगले सप्ताह यहां होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में कश्मीर मामला उठाकर अपना स्तर नीचे गिराता है तो भारत का स्तर और ऊंचा उठेगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन देने का कार्यक्रम भी उसी दिन है.

सैयद अकबरुद्दीन

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री खान यूएनजीए में अपने संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष इस मुद्दे को जबरदस्त ढंग से उठाएंगे.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अकबरुद्दीन से पूछा गया कि क्या उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान कश्मीर मुद्दे के सामने आने की उम्मीद है, और यदि ऐसा है, तो भारत इससे कैसे निपटेगा.

इस पर अकबरुद्दीन ने कहा, 'आप जो मुझसे कह रहे हैं, वह इससे कहीं अधिक होगा, खासकर एक देश की तरफ से तो बहुत अधिक होगा. यदि ऐसा है तो हमारी प्रतिक्रिया क्या होगी? यह हर देश पर निर्भर करता है कि वह वैश्विक मंच पर किस रूप में पहुंचना चाहता है. कुछ ऐसे होंगे जो अपना स्तर गिराएंगे. उनके प्रति हमारी प्रतिक्रिया होगी कि हम और ऊंचे उठेंगे. वह नीचे गिरेंगे लेकिन हमारा स्तर तो ऊपर उठेगा.

अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें और प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बहुपक्षीय और द्विपक्षीय व्यस्तताओं और बैठकों के ढेर सारे उदाहरण इस बात को रेखांकित करते हैं कि भारत का कद कितना ऊंचा होगा.

उन्होंने कहा, 'वे जो करना चाहते हैं, वह उनकी इच्छा है. हमने उन्हें अतीत में आतंकवाद को मुख्यधारा में लाने की कोशिश करते हुए देखा है. और अब जो आप मुझे बता रहे हैं, वह यह है कि वे नफरत फैलाने वाले

भाषण को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. वे ऐसा करना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी है. वह जो जहर उगल रहे हैं, यह बहुत लंबे समय तक काम नहीं करने वाला है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: SC ने हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रशासन से जवाब मांगा

गौरतलब है कि 5 अगस्त को भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

कश्मीर पर भारत के कदम पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए, पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने यह बार-बार कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है.

भारत ने पाकिस्तान से वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी बयानबाजी को बंद करने के लिए कहा है.

नई दिल्ली/ न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यदि पाकिस्तान अगले सप्ताह यहां होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में कश्मीर मामला उठाकर अपना स्तर नीचे गिराता है तो भारत का स्तर और ऊंचा उठेगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन देने का कार्यक्रम भी उसी दिन है.

सैयद अकबरुद्दीन

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री खान यूएनजीए में अपने संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष इस मुद्दे को जबरदस्त ढंग से उठाएंगे.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अकबरुद्दीन से पूछा गया कि क्या उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान कश्मीर मुद्दे के सामने आने की उम्मीद है, और यदि ऐसा है, तो भारत इससे कैसे निपटेगा.

इस पर अकबरुद्दीन ने कहा, 'आप जो मुझसे कह रहे हैं, वह इससे कहीं अधिक होगा, खासकर एक देश की तरफ से तो बहुत अधिक होगा. यदि ऐसा है तो हमारी प्रतिक्रिया क्या होगी? यह हर देश पर निर्भर करता है कि वह वैश्विक मंच पर किस रूप में पहुंचना चाहता है. कुछ ऐसे होंगे जो अपना स्तर गिराएंगे. उनके प्रति हमारी प्रतिक्रिया होगी कि हम और ऊंचे उठेंगे. वह नीचे गिरेंगे लेकिन हमारा स्तर तो ऊपर उठेगा.

अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें और प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बहुपक्षीय और द्विपक्षीय व्यस्तताओं और बैठकों के ढेर सारे उदाहरण इस बात को रेखांकित करते हैं कि भारत का कद कितना ऊंचा होगा.

उन्होंने कहा, 'वे जो करना चाहते हैं, वह उनकी इच्छा है. हमने उन्हें अतीत में आतंकवाद को मुख्यधारा में लाने की कोशिश करते हुए देखा है. और अब जो आप मुझे बता रहे हैं, वह यह है कि वे नफरत फैलाने वाले

भाषण को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. वे ऐसा करना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी है. वह जो जहर उगल रहे हैं, यह बहुत लंबे समय तक काम नहीं करने वाला है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: SC ने हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रशासन से जवाब मांगा

गौरतलब है कि 5 अगस्त को भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

कश्मीर पर भारत के कदम पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए, पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने यह बार-बार कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाना उसका आंतरिक मामला है.

भारत ने पाकिस्तान से वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी बयानबाजी को बंद करने के लिए कहा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.NEWYORK FGN26
UN-INDOPAK-2NDLD KASHMIR
India will soar high if Pakistan stoops low by raising Kashmir issue at UNGA: Akbaruddin
By Yoshita Singh
(Eds: Updating with more inputs)
         New York, Sep 20 (PTI) India will soar high if Pakistan stoops low by raking up the Kashmir issue at the UN General Assembly session, India's top envoy to the United Nations has asserted, warning that Islamabad which mainstreamed terrorism in the past may mainstream hate speech now.
         With an anticipated rant by Pakistan Prime Minister Imran Khan on Kashmir during the UNGA session on September 27, India's Permanent Representative to the UN, Ambassador Syed Akbaruddin said "poison pens" don't work for too long.
         Khan has repeatedly vowed that he will "forcefully" raise the issue before the international community during his address to the UNGA.
         "We explained to you what is our approach and what is our orientation and how we are working very differently from our previous experiences. But there may be somebody who is wanting to bring an issue which they have raised before...Your question further is that what if they become more shrill, what if they raise it in a much more sharper manner," Akbaruddin said at a press conference here on Thursday.
         He was responding to a question on whether he expects Kashmir to be raised during the UN General Assembly session and how will India tackle it.
         "What you're telling me is that it will be more of the same, much more of the same from the side of one country. If that is so, what is our response? So let me put it this way. That it is for every country to determine its trajectory of how it wants to approach global platforms. There may be some who stoop low. Our response to them is we soar high. They may stoop low, we soar high," he said.
         Akbaruddin, who laid out the focus and priorities of Prime Minister Narendra Modi when he arrives for the 74th UN General Assembly session, said a plethora of plurilateral and bilateral engagements and meetings next week highlight the examples of how India will soar higher.
         "What they want to do is their call. We've seen them mainstream terrorism in the past. And what you're now telling me is they may want to mainstream hate speech. It's their call, if they want to do that. Poison pens don't work for too long," he said, making a reference to Pakistan.
         "We are confident that we will soar. We have given you examples of how we will not stoop. We will soar when they stoop low," he said.
         Tension between India and Pakistan escalated after New Delhi revoked Jammu and Kashmir's special status on August 5. Pakistan has downgraded diplomatic ties with New Delhi and expelled the Indian High Commissioner.
         Pakistan has been trying to internationalise the Kashmir issue but India has asserted that the abrogation of Article 370 was its "internal matter". New Delhi has also asked Islamabad to accept the reality and stop its anti-India rhetoric.
         Meanwhile, Indian Ambassador to the US, Harsh Vardhan Shringla, attacked Pakistan on the Kashmir issue in a hard-hitting opinion piece in The New York Times on Thursday.
         The prospect for a more prosperous Jammu and Kashmir, and Ladakh, following the abrogation of the Article 370 "cuts the ground under the feet of Pakistan", a country whose "fingerprints" are on terrorist strikes across the world, he wrote.
         Shringla said Pakistan has a "vested interest in preventing prosperity in Jammu and Kashmir, and in the Ladakh area of Kashmir, because a weak economy fuels separatist sentiments in some quarters."
         "This fits into Pakistan's larger strategy of using terrorism as a political tool. This is a country whose fingerprints are on terrorist strikes across the world and that was home to Osama bin Laden in his last days.
          So it also opposes the repeal of Article 370, which legitimised discrimination and hindered economic progress," Shringla said in response to a recent op-ed published by Pakistan Prime Minister Khan in the American daily.
         Over the past few weeks, the senior Indian diplomat said, the world has seen a "plethora of comments" from Khan and senior officials of his government painting an apocalyptic picture of India's reorganisation of its province of Jammu and Kashmir - and raising the threat of conflict, including nuclear war, with India.
         "Clearly, this prospect for a more prosperous Jammu and Kashmir, and Ladakh, cuts the ground under the feet of Pakistan. Its prime minister claims that he offered to work for peace, progress and prosperity with India. What he does not say is that the assembly line of terrorists that is a major industry of his country continues without pause," he said.
         Shringla pointed out that Khan finds it difficult to accept that the Kashmir region is now back on the road to progress and prosperity because the Indian government has repealed an "anachronistic and temporary" provision of law that has hindered development there.
         Asserting that India's actions regarding Article 370 have no implications outside of India, Shringla said its external boundaries have not changed. Nor has the Line of Control with Pakistan been affected. PTI YAS MRJ PMS
AKJ
09201707
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.