भुवनेश्वर: भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में जमीन से हवा में त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सीधे अपने लक्ष्य को निशाना बनाया.
इससे पहले पिछले महीने भी भारत ने डीआरडीओ द्वारा विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया था.
यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा को लेकर विवाद चल रहा है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : 18 जिलों में हाईस्पीड इंटरनेट अभी नहीं, फिलहाल मिलेंगी 2 जी सेवाएं