ETV Bharat / bharat

नक्शा विवाद के बीच भारत ने नेपाल को दिए दस वेंटिलेटर

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:42 PM IST

कोरोना महामारी और स्वास्थ सुविधाओं के मद्देनजर भारत ने नेपाल को दस वेंटिलेटर दिए हैं. नेपाल में अब तक 22 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 73 लोगों की मौत हो चुकी है.

ventilators
वेंटिलेटर

काठमांडू : भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद को लेकर तनाव है. इसके बावजूद भारत ने स्वास्थ सुविधाओं के मद्देनजर नेपाल को दस वेंटिलेटर दिए हैं. सेना मुख्यालय में नेपाल के भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने जनरल पूर्ण चंद्र थापा को वेंटिलेटर दिए.

कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हर देश के पास मरीजों को ठक करने के लिए स्वास्थ सुविधाएं होना आवश्यक है. नेपाल में अब तक 22,592 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 16,313 लोग कोरोना के मात दे चुके हैं और 73 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद को लेकर तनाव है. यह तनाव तब दिखा जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आठ मई को उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे को धारचुला से जोड़ने वाली रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया.

नेपाल ने इस सड़क के उद्घाटन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि यह सड़क नेपाली क्षेत्र से होकर गुजरती है. भारत ने नेपाल के दावों को खारिज करते हुए दोहराया कि यह सड़क पूरी तरह उसके भूभाग में स्थित है.

पढ़ें :- नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते

नेपाल ने देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक नक्शा जारी कर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन इलाकों पर अपना दावा बताया था.

भारत ने भी नवंबर 2019 में नया नक्शा प्रकाशित कर इन इलाकों को अपना क्षेत्र बताया था.

काठमांडू : भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद को लेकर तनाव है. इसके बावजूद भारत ने स्वास्थ सुविधाओं के मद्देनजर नेपाल को दस वेंटिलेटर दिए हैं. सेना मुख्यालय में नेपाल के भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने जनरल पूर्ण चंद्र थापा को वेंटिलेटर दिए.

कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हर देश के पास मरीजों को ठक करने के लिए स्वास्थ सुविधाएं होना आवश्यक है. नेपाल में अब तक 22,592 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 16,313 लोग कोरोना के मात दे चुके हैं और 73 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद को लेकर तनाव है. यह तनाव तब दिखा जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आठ मई को उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे को धारचुला से जोड़ने वाली रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया.

नेपाल ने इस सड़क के उद्घाटन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि यह सड़क नेपाली क्षेत्र से होकर गुजरती है. भारत ने नेपाल के दावों को खारिज करते हुए दोहराया कि यह सड़क पूरी तरह उसके भूभाग में स्थित है.

पढ़ें :- नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते

नेपाल ने देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक नक्शा जारी कर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन इलाकों पर अपना दावा बताया था.

भारत ने भी नवंबर 2019 में नया नक्शा प्रकाशित कर इन इलाकों को अपना क्षेत्र बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.