नई दिल्ली: सऊदी अरब में चार जून को ईद मनाई जा रही है. इसका मतलब साफ है कि भारत में 5 जून को ईद मनाई जाएगी. मून साइटिंग कमेटी ने अबूधाबी के न्यायिक विभाग में शव्वाल का पहला दिन 5 जून को बताया है.
शव्वाल के पहले दिन ही विश्वभर में मीठी ईद मनाई जाती है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के काई अन्य हिस्सों में 5 जून को ईद मनाई जाएगी.
30 दिनों का तक चलने वाला रमजान का महीना इस बार सिर्फ 29 दिनों का हि रहा है. आज यानि मंगलवार को आखिरी रोजा था. बीते शुक्रवार को अलविदा मतलब आखिरी जुम्मा मना लिया गया है.
ईद के एलान के साथ ही रमजान का महीना भी खत्म हो गया है. बात करें पिछले साल की तो 16 जून को ईद मनाई गई थी.