ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : इन तीन देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर भी रोक - travel advisory of govt

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह जानकारी अतिरिक्त यात्रा परामर्श में दी गई है. सरकार की ओर से 11 मार्च और 16 मार्च के क्रम में यह अतिरिक्त परामर्श जारी किया गया है.

इसके मुताबिक,'अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.'

परामर्श के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद इन देशों से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगा. विमानन कंपनियां प्रारंभिक स्थान से इसे लागू करेंगी.

सरकार के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन निदेशालय ने भी इस बाबत एक परिपत्र जारी किया है. यह निर्देश एक अस्थाई उपाय है जो 31 मार्च तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.

देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच सोमवार से सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी.

देश में कोरोना वायरस से मंगलवार को एक और मौत होने पर यह आंकड़ा तीन तक पहुंच गया जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई.

पढ़ें-देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह जानकारी अतिरिक्त यात्रा परामर्श में दी गई है. सरकार की ओर से 11 मार्च और 16 मार्च के क्रम में यह अतिरिक्त परामर्श जारी किया गया है.

इसके मुताबिक,'अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.'

परामर्श के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद इन देशों से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगा. विमानन कंपनियां प्रारंभिक स्थान से इसे लागू करेंगी.

सरकार के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन निदेशालय ने भी इस बाबत एक परिपत्र जारी किया है. यह निर्देश एक अस्थाई उपाय है जो 31 मार्च तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.

देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच सोमवार से सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी.

देश में कोरोना वायरस से मंगलवार को एक और मौत होने पर यह आंकड़ा तीन तक पहुंच गया जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई.

पढ़ें-देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

Last Updated : Mar 17, 2020, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.