नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिए बुधवार को रिकार्ड संख्या में 11,72,179 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4,55,09,380 जांच की जा चुकी है. साथ ही, विश्व में प्रतिदिन सर्वाधिक जांच करने वाले देशों में भारत भी शामिल है.
मंत्रालय ने कहा कि अधिक संख्या में जांच किये जाने के परिणामस्वरूप संक्रमण की पुष्टि होने की दर कम हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'जांच में भारत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. 24 घंटे में 11.7 लाख से अधिक जांच की गई.'
मंत्रालय ने कहा कि देश में 30 जनवरी को महज 10 जांच किये जाने से लेकर अब प्रतिदिन जांच का औसत 11 लाख से अधिक हो गया है. यह देश में प्रतिदिन कोविड-19 की जांच बढ़ने को प्रदर्शित करता है.
मंत्रालय ने कहा, 'व्यापक क्षेत्रों में एक अवधि में सतत रूप से इस तरह से बड़े पैमाने पर जांच किये जाने से संक्रमण का समय रहते पता चला और इससे संक्रमित मरीजों को पृथक करने तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में मदद मिली.'
भारत में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर आज की तारीख में घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस रोग से उबरने का राष्ट्रीय औसत 77.09 प्रतिशत है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,15,538 मरीज अभी इलाजरत हैं, कुल मामलों का तकरीबन 21.16 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- अकेले कार-साइकिल चलाते समय मास्क पहनने का कोई दिशानिर्देश जारी नहीं
मंत्रालय ने कहा कि देश भर में जांच प्रयोगशालाओं के तेज विस्तार के चलते भी जांच बढ़ी है. भारत में आज की तारीख में 1,623 प्रयोगशालाएं (लैब) हैं, जिनमें 1,022 सरकारी हैं जबकि 601 निजी क्षेत्र के हैं.
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 मामले मामले सामने आने के बाद गुरुवारा को देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए, जबकि एक दिन में 1,043 मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 67,376 हो गई.