ETV Bharat / bharat

नेशनल हेराल्ड मामले में बोले स्वामी, ये है भ्रष्टाचार का मामला - corruption

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि ‘यंग इंडियन’ (वाईआई) द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक ‘एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) की 99 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी हासिल करना संपत्ति का मामला नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार’ का मामला है.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Feb 5, 2019, 10:34 AM IST


इस मामले में आरोपी संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वकीलों द्वारा सवाल पूछे जाने के दौरान स्वामी ने कहा कि जब वाईआई ने एजेएल पर नियंत्रण हासिल किया तो कांग्रेस अध्यक्ष की वाईआई में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

भाजपा नेता ने पूछताछ में कहा, ‘यह कहना गलत है कि मैंने द्वेषपूर्ण तरीके से वाईआई द्वारा एजेएल की संपत्तियों पर कब्जा हासिल करने संबंधी झूठे आरोप लगाए और अब मैं इस मुद्दे पर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा हूं.’

वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस चीमा और रमेश गुप्ता के सवालों का जवाब देते हुए स्वामी ने कहा, ‘इस मामले में संपत्तियों का भौतिक कब्जा अप्रांसगिक है क्योंकि यह मामला कब्जे का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का है.’

गांधी के वकीलों ने कुल 18 सवाल पूछे. इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें संसद जाना है और फिर अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की.

undefined

स्वामी ने शिकायत में गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

सभी सातों आरोपियों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया लिमिटेड ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है.


इस मामले में आरोपी संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वकीलों द्वारा सवाल पूछे जाने के दौरान स्वामी ने कहा कि जब वाईआई ने एजेएल पर नियंत्रण हासिल किया तो कांग्रेस अध्यक्ष की वाईआई में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

भाजपा नेता ने पूछताछ में कहा, ‘यह कहना गलत है कि मैंने द्वेषपूर्ण तरीके से वाईआई द्वारा एजेएल की संपत्तियों पर कब्जा हासिल करने संबंधी झूठे आरोप लगाए और अब मैं इस मुद्दे पर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा हूं.’

वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस चीमा और रमेश गुप्ता के सवालों का जवाब देते हुए स्वामी ने कहा, ‘इस मामले में संपत्तियों का भौतिक कब्जा अप्रांसगिक है क्योंकि यह मामला कब्जे का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का है.’

गांधी के वकीलों ने कुल 18 सवाल पूछे. इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें संसद जाना है और फिर अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की.

undefined

स्वामी ने शिकायत में गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

सभी सातों आरोपियों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया लिमिटेड ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है.


Last Updated : Feb 5, 2019, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.