ETV Bharat / bharat

यहां जानिए वर्ष 2020 की प्रमुख घटनाएं - 2020 की घटनाओं पर एक नजर

साल 2020 कई मायनों में विशेष रहा है. कई घटनाएं ऐसी रही हैं, जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकेगा. कोरोना बीमारी ने देश को ठप कर दिया. आर्थिक गतिविधियां थम सी गईं. हालांकि, साल खत्म होते-होते वैक्सीन की तैयारी भी कर ली गई. साल की दूसरी सबसे बड़ी खबर रही चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प. 1962 के बाद दोनों देशों के बीच सबसे खराब रिश्ते देखे गए. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का बनना, बिहार में नीतीश की जीत, अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन और धोनी के संन्यास लेने जैसी कई अन्य खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए 2020 की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:29 PM IST

हैदराबाद : 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 62.82 प्रतिशत मतदान हुआ और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. 10 नवंबर को हुए बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों वाली विधानसभा में से कुल 125 सीटों पर जीत हाासिल की, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं. चुनाव में बीजेपी ने 75 और जदयू को 43 सीटें मिलीं.

वर्ष 2020 में क्या रहा खास
वर्ष 2020 में क्या रहा खास

उपचुनाव

  • 10 नवंबर को मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए. इनमें से भाजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की. इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के विधाकों की कुल संख्या 123 पहुंच गई.
  • 3 नवंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मरावी में जनता कांग्रेस को हरा दिया. कांग्रेस ने कुल 83,372 वोट हासिल किए. गुजरात उपचुनावों में कांग्रेस को 8 सीटों को नुकसान हुआ. इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की.
  • 3 नवंबर को ही कर्नाटक के सिरा और राजराजेश्वरी नगर में भाजपा ने दो सीटों पर, और कांग्रेस को एक सीटें मिलीं.
  • नागालैंड की 2 सीटों पर हुए चुनावों में नागा सो पीपुल्स फ्रंट ने अपनी सीट एक निर्दलीय के हाथों गंवा दी. वहीं राष्ट्रवादी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी. बीजद ने बालासोर में हुए उपचुनाव में भाजपा से एक सीट छीन ली, जबकि ओडिशा के तीर्थोल में पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी. तेलंगाना के दुबक में हुए उपचुनाव में टीआरएस, भाजपा से हार गई.
  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा और सपा ने क्रमश: 6 और 1 सीटें पर जीत हासिल की.
  • 7 नवंबर को मणिपुर में भाजपा ने कांग्रेस को 4 सीटों पर हराया. इसके अलावा कांग्रेस को एक निर्दलीय से भी हार का सामना करना पड़ा.

विवाद

10 सितंबर को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने भारत में अपने बैंक को फ्रीज करने को लेकर सरकार को दोषी ठहराया और परिचालन बंद कर दिया.

  • संकट
    11 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा.
  • 20 मार्च को कमलनाथ ने राज्य विधानसभा में सर्वोच्च न्यायालय के अनिवार्य फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक संकट के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
  • 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • 17 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सांसद और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसान विरोधी अध्यादेश और कानून के विरोध में इस्तीफा दे दिया.

संघर्ष

  • 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल CAA विरोधी प्रस्ताव पारित करने वाला चौथा राज्य बना.
  • दिल्ली दंगों की हिंसा से निपटने में नाकाम रहने के बाद राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए.

विदेश यात्रा

24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का दौरा किया और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित किया.

शासन

कैबिनेट के फैसले

  • 22 जनवरी को मंत्रिमंडल ने भारत और ब्राजील के बीच विभिन्न समझौतों को मंजूरी दी, जिसमें आपराधिक मामलों, भूवैज्ञानिक अनुसंधानऔर तेल और प्राकृतिक गैस पारस्परिक कानूनी सहायता शामिल है.
  • 29 जुलाई को कैबिनेट ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को मंजूरी दी.

निर्णय

  • 18 जून को पीएम ने वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी शुरू की.
  • 24 जनवरी केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सड़क परियोजनाओं की निगरानी के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोर्टल GATI का शुभारंभ किया.

संधियां

  • 27 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड (NDFD) के साथ भारत सरकार की ओर से बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • 16 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम से संकट को समाप्त करने और त्रिपुरा में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां 1997 में जातीय तनाव के बाद हजारों ब्रू शरणार्थी मिजोरम भाग गए और त्रिपुरा में बस गए.

परियोजनाएं

8 जनवरी को सरकार ने उत्तर पूर्व में एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड स्थापित करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए 5,559 करोड़ रुपये मंजूर किए. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति परियोजना को अपनी मंजूरी दी.

डील

फरवरी में भारत ने 2 आत्म-सुरक्षा सूट (एसपीएस) के लिए अमेरिका के साथ 1300 करोड़ का सौदा किया, जो लंबी दौड़ के वीआईपी यात्रा के लिए 2 कस्टम-निर्मित बोइंग -777 विमानों पर रेटरोफिट करेगा.

एग्रीमेंट

16 जनवरी को भारत और असम सरकार ने असम अंतरदेशीय जल परिवहन परियोजना को लागू करने के लिए विश्व बैंक के साथ 88 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.

सरकार के स्वामित्व वाले उद्यम

27 जनवरी को भारत सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का एलान किया.

बैन

  • 29 जुलाई को सरकार ने भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण चीन द्वारा निर्मित टिकटॉक, वीचैट सहित 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया.
  • 3 सितंबर लोकप्रिय मल्टी प्लेयर गेम PUBG पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

अन्य

  • 15 जनवरी को भारत सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित 186 मामलों में एक SIT की सिफारिशों को स्वीकार किया.
  • 18 जून को भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य (2 साल के लिए) के रूप में चुना गया.

संसद

  • विधेयक
    18 मार्च को संसद ने जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक, 2020 पारित किया.
  • 17 सितंबर को सरकार ने तीन कृषि विधायकों, किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020, कृषि (सशक्तीकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक किसान समझौता 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 बिल पारित किए.
  • 20 सितंबर को संसद ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित किया.
  • 21 सितंबर को विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 पारित किया गया.
  • 22 सितंबर को संसद द्वारा सामाजिक सुरक्षा विधेयक, 2020 बिल पारित किया गया.

30 जून को केरल सोना तस्करी कांड उजागर हुआ. इस मामले में केरल के शीर्ष राजघरानों का नाम सामने आया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

10 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया.

इसी साल अक्टूबर में फेक टीआरपी घोटाला भी सामने आया. इस मामाले में भी जांच चल रही है.

नवंबर में कैग की एक रिपोर्ट में रोशनी योजना में घोटाले का सच सामने आया. इसमें जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

संसद से पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन. दिल्ली में किसान आंदोलन शुरू हुआ.

कोर्ट के फैसले

  • 30 सितंबर को लखनऊ की एक विशेष CBI अदालत ने की लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, एमएम जोशी, कल्याण सिंह आदि सहित बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे को गिराने की साजिश के सभी 32 आरोपियों को बरी करने की घोषणा की.
  • अगस्त में अधिवक्ता प्रशांत भूषण को CJI पर एक महंगी बाइक पर बिना मास्क सवारी करने को लेकर किए गए ट्वीट के लिए कोर्ट की अवमानना को दोषी पाया गया.
  • 27 मार्च को आरबीआई ने ऋण के लिए राहत उपायों की घोषणा की. इसके अलावा आज ही के दिन MSME को अतिरिक्त मुक्त (collateral free ) ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी गई.
  • 13 मई को टिड्डियों के हमले से 10 राज्यों में फसल बर्बाद हुई. इन राज्यों में (राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा और उतराखंड) शामिल हैं.

अपराध

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधी रात में की गई सुनवाई में राहत देने से इनकार करने के बाद 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए चारों अपराधियों को मौत की सजा सुनाई गई.

दंगे

  • 23 से 29 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में दंगे भड़क उठे इन दंगों में दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हुए . इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हो गई.
  • 11 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कर्नाटक के बेंगलुरु में दंगे भड़क गए. दंगों में एक स्थानीय विधायक और पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया. दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्रमुख मामले

14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. घटना के दो सप्ताह बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है.

व्यापार

31 जुलाई को राहुल बजाज ने तीन दशक के बाद बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया.

शिक्षा

नीतियां

29 जुलाई को कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी.

साइंस

उपलब्धियां

17 जनवरी भारत ने अपने उच्च शक्ति संचार उपग्रह जीसैट -30 को फ्रेंच गुयाना से प्रातः 02.35 बजे (IST) सफलतापूर्वक लांच किया.

रक्षा

नियुक्ति

1 जनवरी को जनरल बिपिन रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद ग्रहण किया.

हथियार

19 जनवरी को आंध्र प्रदेश के तट से भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न K-4 ब्लास्टिक मिसाइल (रेंज- 3500 किलोमीटर) का सफल परीक्षण किया.

सौदा और खरीद

  • 28 सितंबर को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 2,290 करोड़ की अनुमानित लागत पर पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका से 72,000 करोड़ की राइफल शामिल हैं.
  • 21 मार्च को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इजराइली हथियार इंडस्ट्रीज से 16,479 Negev 7.62X51mm लाइट मशीन गन को सप्लाई करने के लिए 116.4 मिलियन (INR880 crore) का सौदा किया.
  • 23 मार्च को भारत ने तुर्की के साथ फ्लीट सपोर्ट वेस्सलस (एफएसवी) के निर्माण के लिए लगभग 15000 करोड़ रुपये के एक औपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
  • 21 मार्च को भारत ने 4 SWATHI हथियार लोकार्पित करने के लिए 40 मिलियन को रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए.
  • 17 फरवरी को भारत ने डिफैक्सपो 0 2020 के दौरान 14 एमओयू पर हस्ताक्षर किए और कलाश्निकोव राइफल्स और कामोव हेलीकॉप्टरों सहित एस -400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति की.
  • रूस ने रोसोबोरोन एक्सपोर्ट इंकडेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के साथ उन्नत पायरोटेक्निक इग्निशन सिस्टम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए पुर्जों और सर्वेंटो फ्रेंडली देशों के निर्यात के लिए और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के साथ भूमि प्रणालियों के लिए सौदे किए.
  • 22 जनवरी को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी ) ने स्वदेशी स्रोतों से 51 सौ करोड़ रुपये से अधिक के उपकरणों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया.
  • इनमें रक्षा अनुसंधान द्वारा डिजाइन की गई सेना के लिए परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम ,विकास संगठन डीआरडीओ के साथ स्थानीय रूप से भारतीय उद्योग निर्मित सिस्टम शामिल है.
  • 3 सितंबर को भारत और रूस ने भारत में रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (आईआरसीपीएल) के साथ मिलकर 1 लाख AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण किया.

मिशन और सैन्य अभ्यास

  • 28 जनवरी को भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन वनिला लांच किया.
  • 6 जनवरी को भारत ने ओमान से मिलकर नसीम अल बहर नौ सैन्य अभियान किया.

झड़प

  • 5-6 मई को लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे पर भारतीय और चीनी गश्ती दल के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान सैनिकों ने एक-दूसरे पर हमला किया.
  • 15 -16 को जून भारतीय और चीनी सैनिक गालवान घाटी में उस समय झड़प हो गई, जब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसबैठ कर रहे थे. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.

अन्य

  • 21 जनवरी को रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
  • 17 फरवरी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में समान अधिकारों के लिए फैसला सुनाया, जिसमें पुरुषों के साथ महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन और समान अधिकार देने का आदेश दिया.

राफेल

  • 27 जुलाई को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बेड़े में राफेल का पहला बैच भारत लाया गया और विमान ने 29 जुलाई को वायु सेना अंबाला स्टेशन में शामिल हुए.
  • भारतीय वायु सेना ने 10 सितंबर 2020 को अंबाला में वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से राफेल विमान को शामिल किया और विमान 17 स्क्वाड्रन, गोल्डन ऐरो का हिस्सा बने.

स्पोर्टस

15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.

लीग और मैच

10 नवंबर को बीसीसीआई ने कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए दुबई में आईपीएल 2020 का आयोजन किया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर लीग जीती.

अवार्डस

31 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड पाने वाली पहली हॉकी महिला खिलाड़ी हैं.

वातावरण

उपलब्धियां

22 जनवरी को भारत ने हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन (HCFC) -141 b के इस्तेमाल को बंद किया गया.

आपदाएं और हादसे

  • 20 मई को चक्रवात अम्फान ने 133 किमी / घंटा (83 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी के पास एक लैंडफॉल बनाया. राज्य सरकार के अनुसार चक्रवात में 98 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
  • पश्चिम बंगाल के सीएम के अनुसार 300,000 लोगों को राहत शिवरों में पहुंचाया गया. वहीं, भारत सरकार ने राहत कार्य के लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की.
  • 27 मई को असम के बागान ऑयल फील्ड में एक पेट्रोलियम गैस व तेल का रिसाव हुआ. यह इंडियन ऑयल द्वारा संचालन किया जाता था.
  • 24 जून को चक्रवात निसर्ग भारत के पश्चिमी तट महाराष्ट्र से टकराया. अधिकारियों के अनुसार इस चक्रवात से रायगढ़ जिले में लगभग 2,285 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो लाख से अधिक घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा.
  • 21 जुलाई को असम में आई बाढ़ से 24 लाख 50 हजार लोग प्रभावित हुए और 86 लोगों की मौत हो गई.
  • 7 अगस्त को केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में भूस्खलन हुआ. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटनाएं

केरल एयरक्राफट क्रैश

  • 07 मई को विशाखापट्टनम में एलएलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (LGPI) के एक रासायनिक संयंत्र से स्टाइरीन वाष्प का रिसाव हुआ, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.
  • 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट1344 कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 19 लोग मारे गए.

कोविड 19

  • हेल्थ
    30 जनवरी को केरल में कोरोना का पहला केस सामने आया.
  • 22 मार्च को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई.
  • 24 मार्च को देशभर में कोरोना के मद्देनजर 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया.

सरकारी सहायता

  • वित्त मंत्री द्वारा 26 मार्च को 1.7 ट्रिलियन रुपये (~ USD 22 बिलियन) के राहत पैकेज का एलान किया गया.
  • 15 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 ट्रिलियन भारतीय रुपये (~ USD 260बिलियन) का कोविड राहत पैकेज (आत्मनिर्भर भारत) घोषित किया.
  • 14 नवंबर को वित्त मंत्री द्वारा घोषित किए गए 2.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया गया.

मील के पत्थर

  • 16 जुलाई को कोरोना के मामले एक मिलियन तक पहंचे.
  • 04 सितंबर को भारत में कोरोना मामलों की संख्या चार मिलियन हुई.
  • 02 अक्टूबर को भारत में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया.

अन्य

अयोध्या में राम मंदिर

5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

अचीवर्स

  • गीता सभरवाल को 29 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा थाईलैंड में इसके महाप्रबंधक समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया.
  • 27 जनवरी को भारतीय पर्यावरण अर्थशास्त्री पवन सुखदेव को पर्यावरणीय उपलब्धि के लिए 2020 टायलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने संरक्षण जीवविज्ञानी ग्रेटचैन सी डेली के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
  • 20 जनवरी दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए विश्व आर्थिक मंच द्वारा क्रिस्टल अवार्ड 2020 दिया गया.
  • 09 फरवरी को मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को 2019 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा पुरुष श्रेणी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • आरफा शेरवानी और रोहिनी मोहन को 12 अक्टूबर को 2019 की मीडिया विमेंन पर्सन के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • दार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आंनद ने एसोसिएटेड प्रेस से जुड़ी फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर (Pulitzer) पुरस्कार जीता.
  • 04 जून को किरण माजूमदार शॉ ने वर्ष 2020 के लिए EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर अवार्ड जीता.
  • 29 जून को सचिन अवस्थी ने 2020 ग्लोबल ह्यूमनेटेरियन अवार्ड जीता.
  • 17 सितबंर को विकास खन्ना को कोविड संकट के बीच भारत में लाखों लोगों को भोजन खिलाने के लिए एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया.
  • गीतांजलि राव 4 दिसंबर को टाइम की पहली ‘किड ऑफ द ईयर’ बनीं.
  • 9 दिसंबर भारत के प्रधानमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा के लिए पत्रिका इम्प्रोबेबल रिसर्च द्वारा आईजी नोबेल पुरस्कार 2020 दिया गया.

हैदराबाद : 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 62.82 प्रतिशत मतदान हुआ और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. 10 नवंबर को हुए बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों वाली विधानसभा में से कुल 125 सीटों पर जीत हाासिल की, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं. चुनाव में बीजेपी ने 75 और जदयू को 43 सीटें मिलीं.

वर्ष 2020 में क्या रहा खास
वर्ष 2020 में क्या रहा खास

उपचुनाव

  • 10 नवंबर को मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए. इनमें से भाजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की. इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के विधाकों की कुल संख्या 123 पहुंच गई.
  • 3 नवंबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मरावी में जनता कांग्रेस को हरा दिया. कांग्रेस ने कुल 83,372 वोट हासिल किए. गुजरात उपचुनावों में कांग्रेस को 8 सीटों को नुकसान हुआ. इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की.
  • 3 नवंबर को ही कर्नाटक के सिरा और राजराजेश्वरी नगर में भाजपा ने दो सीटों पर, और कांग्रेस को एक सीटें मिलीं.
  • नागालैंड की 2 सीटों पर हुए चुनावों में नागा सो पीपुल्स फ्रंट ने अपनी सीट एक निर्दलीय के हाथों गंवा दी. वहीं राष्ट्रवादी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी. बीजद ने बालासोर में हुए उपचुनाव में भाजपा से एक सीट छीन ली, जबकि ओडिशा के तीर्थोल में पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी. तेलंगाना के दुबक में हुए उपचुनाव में टीआरएस, भाजपा से हार गई.
  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा और सपा ने क्रमश: 6 और 1 सीटें पर जीत हासिल की.
  • 7 नवंबर को मणिपुर में भाजपा ने कांग्रेस को 4 सीटों पर हराया. इसके अलावा कांग्रेस को एक निर्दलीय से भी हार का सामना करना पड़ा.

विवाद

10 सितंबर को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने भारत में अपने बैंक को फ्रीज करने को लेकर सरकार को दोषी ठहराया और परिचालन बंद कर दिया.

  • संकट
    11 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा.
  • 20 मार्च को कमलनाथ ने राज्य विधानसभा में सर्वोच्च न्यायालय के अनिवार्य फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक संकट के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
  • 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • 17 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सांसद और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसान विरोधी अध्यादेश और कानून के विरोध में इस्तीफा दे दिया.

संघर्ष

  • 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल CAA विरोधी प्रस्ताव पारित करने वाला चौथा राज्य बना.
  • दिल्ली दंगों की हिंसा से निपटने में नाकाम रहने के बाद राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए.

विदेश यात्रा

24-25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का दौरा किया और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित किया.

शासन

कैबिनेट के फैसले

  • 22 जनवरी को मंत्रिमंडल ने भारत और ब्राजील के बीच विभिन्न समझौतों को मंजूरी दी, जिसमें आपराधिक मामलों, भूवैज्ञानिक अनुसंधानऔर तेल और प्राकृतिक गैस पारस्परिक कानूनी सहायता शामिल है.
  • 29 जुलाई को कैबिनेट ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को मंजूरी दी.

निर्णय

  • 18 जून को पीएम ने वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी शुरू की.
  • 24 जनवरी केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सड़क परियोजनाओं की निगरानी के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोर्टल GATI का शुभारंभ किया.

संधियां

  • 27 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोरोलैंड (NDFD) के साथ भारत सरकार की ओर से बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • 16 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम से संकट को समाप्त करने और त्रिपुरा में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां 1997 में जातीय तनाव के बाद हजारों ब्रू शरणार्थी मिजोरम भाग गए और त्रिपुरा में बस गए.

परियोजनाएं

8 जनवरी को सरकार ने उत्तर पूर्व में एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड स्थापित करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए 5,559 करोड़ रुपये मंजूर किए. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति परियोजना को अपनी मंजूरी दी.

डील

फरवरी में भारत ने 2 आत्म-सुरक्षा सूट (एसपीएस) के लिए अमेरिका के साथ 1300 करोड़ का सौदा किया, जो लंबी दौड़ के वीआईपी यात्रा के लिए 2 कस्टम-निर्मित बोइंग -777 विमानों पर रेटरोफिट करेगा.

एग्रीमेंट

16 जनवरी को भारत और असम सरकार ने असम अंतरदेशीय जल परिवहन परियोजना को लागू करने के लिए विश्व बैंक के साथ 88 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.

सरकार के स्वामित्व वाले उद्यम

27 जनवरी को भारत सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का एलान किया.

बैन

  • 29 जुलाई को सरकार ने भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण चीन द्वारा निर्मित टिकटॉक, वीचैट सहित 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया.
  • 3 सितंबर लोकप्रिय मल्टी प्लेयर गेम PUBG पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

अन्य

  • 15 जनवरी को भारत सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित 186 मामलों में एक SIT की सिफारिशों को स्वीकार किया.
  • 18 जून को भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य (2 साल के लिए) के रूप में चुना गया.

संसद

  • विधेयक
    18 मार्च को संसद ने जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक, 2020 पारित किया.
  • 17 सितंबर को सरकार ने तीन कृषि विधायकों, किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020, कृषि (सशक्तीकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक किसान समझौता 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 बिल पारित किए.
  • 20 सितंबर को संसद ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित किया.
  • 21 सितंबर को विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 पारित किया गया.
  • 22 सितंबर को संसद द्वारा सामाजिक सुरक्षा विधेयक, 2020 बिल पारित किया गया.

30 जून को केरल सोना तस्करी कांड उजागर हुआ. इस मामले में केरल के शीर्ष राजघरानों का नाम सामने आया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

10 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया.

इसी साल अक्टूबर में फेक टीआरपी घोटाला भी सामने आया. इस मामाले में भी जांच चल रही है.

नवंबर में कैग की एक रिपोर्ट में रोशनी योजना में घोटाले का सच सामने आया. इसमें जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

संसद से पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन. दिल्ली में किसान आंदोलन शुरू हुआ.

कोर्ट के फैसले

  • 30 सितंबर को लखनऊ की एक विशेष CBI अदालत ने की लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, एमएम जोशी, कल्याण सिंह आदि सहित बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे को गिराने की साजिश के सभी 32 आरोपियों को बरी करने की घोषणा की.
  • अगस्त में अधिवक्ता प्रशांत भूषण को CJI पर एक महंगी बाइक पर बिना मास्क सवारी करने को लेकर किए गए ट्वीट के लिए कोर्ट की अवमानना को दोषी पाया गया.
  • 27 मार्च को आरबीआई ने ऋण के लिए राहत उपायों की घोषणा की. इसके अलावा आज ही के दिन MSME को अतिरिक्त मुक्त (collateral free ) ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी गई.
  • 13 मई को टिड्डियों के हमले से 10 राज्यों में फसल बर्बाद हुई. इन राज्यों में (राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा और उतराखंड) शामिल हैं.

अपराध

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधी रात में की गई सुनवाई में राहत देने से इनकार करने के बाद 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए चारों अपराधियों को मौत की सजा सुनाई गई.

दंगे

  • 23 से 29 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में दंगे भड़क उठे इन दंगों में दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हुए . इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हो गई.
  • 11 अगस्त को पैगंबर मोहम्मद पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कर्नाटक के बेंगलुरु में दंगे भड़क गए. दंगों में एक स्थानीय विधायक और पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया. दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्रमुख मामले

14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. घटना के दो सप्ताह बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है.

व्यापार

31 जुलाई को राहुल बजाज ने तीन दशक के बाद बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया.

शिक्षा

नीतियां

29 जुलाई को कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी.

साइंस

उपलब्धियां

17 जनवरी भारत ने अपने उच्च शक्ति संचार उपग्रह जीसैट -30 को फ्रेंच गुयाना से प्रातः 02.35 बजे (IST) सफलतापूर्वक लांच किया.

रक्षा

नियुक्ति

1 जनवरी को जनरल बिपिन रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद ग्रहण किया.

हथियार

19 जनवरी को आंध्र प्रदेश के तट से भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न K-4 ब्लास्टिक मिसाइल (रेंज- 3500 किलोमीटर) का सफल परीक्षण किया.

सौदा और खरीद

  • 28 सितंबर को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 2,290 करोड़ की अनुमानित लागत पर पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका से 72,000 करोड़ की राइफल शामिल हैं.
  • 21 मार्च को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इजराइली हथियार इंडस्ट्रीज से 16,479 Negev 7.62X51mm लाइट मशीन गन को सप्लाई करने के लिए 116.4 मिलियन (INR880 crore) का सौदा किया.
  • 23 मार्च को भारत ने तुर्की के साथ फ्लीट सपोर्ट वेस्सलस (एफएसवी) के निर्माण के लिए लगभग 15000 करोड़ रुपये के एक औपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
  • 21 मार्च को भारत ने 4 SWATHI हथियार लोकार्पित करने के लिए 40 मिलियन को रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए.
  • 17 फरवरी को भारत ने डिफैक्सपो 0 2020 के दौरान 14 एमओयू पर हस्ताक्षर किए और कलाश्निकोव राइफल्स और कामोव हेलीकॉप्टरों सहित एस -400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति की.
  • रूस ने रोसोबोरोन एक्सपोर्ट इंकडेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के साथ उन्नत पायरोटेक्निक इग्निशन सिस्टम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए पुर्जों और सर्वेंटो फ्रेंडली देशों के निर्यात के लिए और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के साथ भूमि प्रणालियों के लिए सौदे किए.
  • 22 जनवरी को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी ) ने स्वदेशी स्रोतों से 51 सौ करोड़ रुपये से अधिक के उपकरणों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया.
  • इनमें रक्षा अनुसंधान द्वारा डिजाइन की गई सेना के लिए परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम ,विकास संगठन डीआरडीओ के साथ स्थानीय रूप से भारतीय उद्योग निर्मित सिस्टम शामिल है.
  • 3 सितंबर को भारत और रूस ने भारत में रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (आईआरसीपीएल) के साथ मिलकर 1 लाख AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण किया.

मिशन और सैन्य अभ्यास

  • 28 जनवरी को भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन वनिला लांच किया.
  • 6 जनवरी को भारत ने ओमान से मिलकर नसीम अल बहर नौ सैन्य अभियान किया.

झड़प

  • 5-6 मई को लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे पर भारतीय और चीनी गश्ती दल के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान सैनिकों ने एक-दूसरे पर हमला किया.
  • 15 -16 को जून भारतीय और चीनी सैनिक गालवान घाटी में उस समय झड़प हो गई, जब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसबैठ कर रहे थे. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.

अन्य

  • 21 जनवरी को रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
  • 17 फरवरी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में समान अधिकारों के लिए फैसला सुनाया, जिसमें पुरुषों के साथ महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन और समान अधिकार देने का आदेश दिया.

राफेल

  • 27 जुलाई को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के बेड़े में राफेल का पहला बैच भारत लाया गया और विमान ने 29 जुलाई को वायु सेना अंबाला स्टेशन में शामिल हुए.
  • भारतीय वायु सेना ने 10 सितंबर 2020 को अंबाला में वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से राफेल विमान को शामिल किया और विमान 17 स्क्वाड्रन, गोल्डन ऐरो का हिस्सा बने.

स्पोर्टस

15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.

लीग और मैच

10 नवंबर को बीसीसीआई ने कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए दुबई में आईपीएल 2020 का आयोजन किया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर लीग जीती.

अवार्डस

31 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड पाने वाली पहली हॉकी महिला खिलाड़ी हैं.

वातावरण

उपलब्धियां

22 जनवरी को भारत ने हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन (HCFC) -141 b के इस्तेमाल को बंद किया गया.

आपदाएं और हादसे

  • 20 मई को चक्रवात अम्फान ने 133 किमी / घंटा (83 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी के पास एक लैंडफॉल बनाया. राज्य सरकार के अनुसार चक्रवात में 98 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
  • पश्चिम बंगाल के सीएम के अनुसार 300,000 लोगों को राहत शिवरों में पहुंचाया गया. वहीं, भारत सरकार ने राहत कार्य के लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की.
  • 27 मई को असम के बागान ऑयल फील्ड में एक पेट्रोलियम गैस व तेल का रिसाव हुआ. यह इंडियन ऑयल द्वारा संचालन किया जाता था.
  • 24 जून को चक्रवात निसर्ग भारत के पश्चिमी तट महाराष्ट्र से टकराया. अधिकारियों के अनुसार इस चक्रवात से रायगढ़ जिले में लगभग 2,285 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो लाख से अधिक घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा.
  • 21 जुलाई को असम में आई बाढ़ से 24 लाख 50 हजार लोग प्रभावित हुए और 86 लोगों की मौत हो गई.
  • 7 अगस्त को केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में भूस्खलन हुआ. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटनाएं

केरल एयरक्राफट क्रैश

  • 07 मई को विशाखापट्टनम में एलएलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (LGPI) के एक रासायनिक संयंत्र से स्टाइरीन वाष्प का रिसाव हुआ, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.
  • 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट1344 कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 19 लोग मारे गए.

कोविड 19

  • हेल्थ
    30 जनवरी को केरल में कोरोना का पहला केस सामने आया.
  • 22 मार्च को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई.
  • 24 मार्च को देशभर में कोरोना के मद्देनजर 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया.

सरकारी सहायता

  • वित्त मंत्री द्वारा 26 मार्च को 1.7 ट्रिलियन रुपये (~ USD 22 बिलियन) के राहत पैकेज का एलान किया गया.
  • 15 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 ट्रिलियन भारतीय रुपये (~ USD 260बिलियन) का कोविड राहत पैकेज (आत्मनिर्भर भारत) घोषित किया.
  • 14 नवंबर को वित्त मंत्री द्वारा घोषित किए गए 2.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया गया.

मील के पत्थर

  • 16 जुलाई को कोरोना के मामले एक मिलियन तक पहंचे.
  • 04 सितंबर को भारत में कोरोना मामलों की संख्या चार मिलियन हुई.
  • 02 अक्टूबर को भारत में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया.

अन्य

अयोध्या में राम मंदिर

5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया.

अचीवर्स

  • गीता सभरवाल को 29 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा थाईलैंड में इसके महाप्रबंधक समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया.
  • 27 जनवरी को भारतीय पर्यावरण अर्थशास्त्री पवन सुखदेव को पर्यावरणीय उपलब्धि के लिए 2020 टायलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने संरक्षण जीवविज्ञानी ग्रेटचैन सी डेली के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
  • 20 जनवरी दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए विश्व आर्थिक मंच द्वारा क्रिस्टल अवार्ड 2020 दिया गया.
  • 09 फरवरी को मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को 2019 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा पुरुष श्रेणी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • आरफा शेरवानी और रोहिनी मोहन को 12 अक्टूबर को 2019 की मीडिया विमेंन पर्सन के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • दार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आंनद ने एसोसिएटेड प्रेस से जुड़ी फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर (Pulitzer) पुरस्कार जीता.
  • 04 जून को किरण माजूमदार शॉ ने वर्ष 2020 के लिए EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर अवार्ड जीता.
  • 29 जून को सचिन अवस्थी ने 2020 ग्लोबल ह्यूमनेटेरियन अवार्ड जीता.
  • 17 सितबंर को विकास खन्ना को कोविड संकट के बीच भारत में लाखों लोगों को भोजन खिलाने के लिए एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया.
  • गीतांजलि राव 4 दिसंबर को टाइम की पहली ‘किड ऑफ द ईयर’ बनीं.
  • 9 दिसंबर भारत के प्रधानमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा के लिए पत्रिका इम्प्रोबेबल रिसर्च द्वारा आईजी नोबेल पुरस्कार 2020 दिया गया.
Last Updated : Dec 31, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.