ETV Bharat / bharat

IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज

शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश को 382 युवा अफसर मिल गए. इसके अलावा 9 मित्र देशों के 77 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बन गए.

देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 9:44 AM IST

देहरादूनः आज भारतीय सेना में 382 युवा जांबाज शामिल हो गए हैं, जो देश की सरहद की निगहबानी करेंगे. शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश को 382 युवा अफसर मिल गए. इसके अलावा 9 मित्र देशों के 77 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बन गए.

देखें वीडियो.

पढ़ें- IMA POP: जेंटलमैन कैडेट्स के अंतिम पग भरते ही 'आसमान' से हुई फूलों की बारिश

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से आज कुल 459 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए. बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल वाले कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निर्वहन कर आगे बढ़ना होगा. अब सेना की प्रतिष्ठा इन युवा अफसरों के कंधों पर है. आइएमए से पास आउट होने वाले कैडेटों में इस बार भी उत्तरप्रदेश टॉप पर है. पासिंग आउट परेड (पीओपी) में यूपी से सबसे ज्यादा 72 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इसके अलावा कम जनसंख्या के बावजूद उत्तराखंड की धाक इस बार भी बरकरार है. राज्य के 33 जांबाज भारतीय सेना में अफसर बन गए.

Ima से पास आउट होने वाले कैडेट की राज्यवार संख्या

  • उत्तराखंड- 33
  • उत्तर प्रदेश- 72
  • बिहार- 46
  • हरियाणा- 40
  • हिमाचल- 21
  • महाराष्ट्र- 28
  • पंजाब- 33
  • राजस्थान- 22
  • आंध्र प्रदेश-4
  • असम -2
  • चंडीगढ़-3
  • छत्तीसगढ़-2
  • दिल्ली-14
  • गुजरात-4
  • गोवा-1
  • जम्मू कश्मीर-5
  • झारखंड-4
  • कनार्टक-8
  • केरल-3
  • नेपाल-7
  • मध्यप्रदेश-11
  • मनीपुर-2
  • उड़ीसा-5
  • राजस्थान-22
  • तमिलनाडु-2
  • तेलंगाना-4
  • वेस्ट बंगाल-5

भारत से कुल 382 कैडेट पास आउट होंगे.


मित्र राष्ट्र

  • आफगानिस्तान-45
  • भुटान-15
  • फीजी-1
  • लेसोथो-1
  • मालदिविस-1
  • मॉरिशस-2
  • पपुआ न्यू गिनी-2
  • तजाकिस्तान-2
  • टोंगा-1

कुल-77

देहरादूनः आज भारतीय सेना में 382 युवा जांबाज शामिल हो गए हैं, जो देश की सरहद की निगहबानी करेंगे. शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश को 382 युवा अफसर मिल गए. इसके अलावा 9 मित्र देशों के 77 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बन गए.

देखें वीडियो.

पढ़ें- IMA POP: जेंटलमैन कैडेट्स के अंतिम पग भरते ही 'आसमान' से हुई फूलों की बारिश

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से आज कुल 459 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए. बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल वाले कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निर्वहन कर आगे बढ़ना होगा. अब सेना की प्रतिष्ठा इन युवा अफसरों के कंधों पर है. आइएमए से पास आउट होने वाले कैडेटों में इस बार भी उत्तरप्रदेश टॉप पर है. पासिंग आउट परेड (पीओपी) में यूपी से सबसे ज्यादा 72 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इसके अलावा कम जनसंख्या के बावजूद उत्तराखंड की धाक इस बार भी बरकरार है. राज्य के 33 जांबाज भारतीय सेना में अफसर बन गए.

Ima से पास आउट होने वाले कैडेट की राज्यवार संख्या

  • उत्तराखंड- 33
  • उत्तर प्रदेश- 72
  • बिहार- 46
  • हरियाणा- 40
  • हिमाचल- 21
  • महाराष्ट्र- 28
  • पंजाब- 33
  • राजस्थान- 22
  • आंध्र प्रदेश-4
  • असम -2
  • चंडीगढ़-3
  • छत्तीसगढ़-2
  • दिल्ली-14
  • गुजरात-4
  • गोवा-1
  • जम्मू कश्मीर-5
  • झारखंड-4
  • कनार्टक-8
  • केरल-3
  • नेपाल-7
  • मध्यप्रदेश-11
  • मनीपुर-2
  • उड़ीसा-5
  • राजस्थान-22
  • तमिलनाडु-2
  • तेलंगाना-4
  • वेस्ट बंगाल-5

भारत से कुल 382 कैडेट पास आउट होंगे.


मित्र राष्ट्र

  • आफगानिस्तान-45
  • भुटान-15
  • फीजी-1
  • लेसोथो-1
  • मालदिविस-1
  • मॉरिशस-2
  • पपुआ न्यू गिनी-2
  • तजाकिस्तान-2
  • टोंगा-1

कुल-77

Intro:Body:

IMA POP: देश की आन, बान और शान की 'शान' बढ़ाएंगे 382 युवा जांबाज



देहरादूनः आज भारतीय सेना में 382 युवा जांबाज शामिल हो गए हैं, जो देश की सरहद की निगहबानी करेंगे. शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश को 382 युवा अफसर मिल गए. इसके अलावा 9 मित्र देशों के 77 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बन गए.



देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से आज कुल 459 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए. बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल वाले कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निर्वहन कर आगे बढ़ना होगा. अब सेना की प्रतिष्ठा इन युवा अफसरों के कंधों पर है. आइएमए से पास आउट होने वाले कैडेटों में इस बार भी उत्तरप्रदेश टॉप पर है. पासिंग आउट परेड (पीओपी) में यूपी से सबसे ज्यादा 72 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इसके अलावा कम जनसंख्या के बावजूद उत्तराखंड की धाक इस बार भी बरकरार है. राज्य के 33 जांबाज भारतीय सेना में अफसर बन गए. 

Ima से पास आउट होने वाले कैडेट की राज्यवार संख्या

उत्तराखंड- 33 

उत्तर प्रदेश- 72 

बिहार- 46

हरियाणा- 40

हिमाचल- 21

महाराष्ट्र- 28

पंजाब- 33

राजस्थान- 22

आंध्र प्रदेश-4

असम -2 

चंडीगढ़-3 

छत्तीसगढ़-2 

दिल्ली-14 

गुजरात-4

गोवा-1

जम्मू कश्मीर-5

झारखंड-4

कनार्टक-8

केरला-3

नेपाल-7

मध्यप्रदेश-11

मनीपुर-2

उड़ीसा-5

राजस्थान-22

तमिलनाडु-2

तेलंगाना-4

वेस्ट बंगाल-5

भारत से कुल 382 कैडेट पास आउट होंगे.

मित्र राष्ट्र

आफगानिस्तान-45

भुटान-15

फीजी-1

लेसोथो-1

मालदिविस-1

मॉरिशस-2

पपुआ न्यू गिनी-2

तजाकिस्तान-2

टोंगा-1 

कुल-77





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.