ETV Bharat / bharat

IIT गुवाहाटी के लैब में तैयार हुआ मांस, क्रूरता से मिलेगी मुक्ति - iit gawhati

पर्यावरण एवं पशुओं को बचाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मांस क्रूरता मुक्त भोजन की दिशा में एक नई संभावना तलाशेगा. जानें पूरा मामला

आईआईटी गुवाहा ( सौ, @IITGuwahati)
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:41 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में अनुसंधानकर्ताओं ने प्रयोगशाला में मांस तैयार किया है, जो कि पोषक होने के साथ ही क्रूरता मुक्त भोजन की दिशा में एक कदम होगा.

आईआईटी गुवाहाटी के डा. बिमान बी. मंडल ने कहा कि प्रयोगशाला में विकसित मांस क्रूरता मुक्त भोजन की दिशा में एक नई संभावना खोलेगा, साथ ही पर्यावरण एवं पशुओं को भी बचाएगा.

उन्होंने बताया कि बायोमैटेरियल्स एंड टिश्यू इंजीनियरिंग लैबोरेटरी में अनुसंधानकर्ताओं ने मांस के उत्पादन के लिए एक नवीन तकनीक विकसित की है और उत्पादन के लिए पेटेंट कराया है जो कि पूरी तरह से प्राकृतिक है.

मंडल ने कहा, 'तैयार मांस उत्पाद का स्वाद कच्चे मांस जैसा ही रहेगा लेकिन इसमें उपभोक्ता की जरुरतों के मुताबिक पोषक तत्व होंगे. इसे तैयार करने के दौरान बाहरी रसायन जैसे हार्मोन, पशु सेरम, एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल वर्जित किया गया है, इसलिए यह मानकों के हिसाब से सुरक्षित है.'

उन्होंने कहा कि जनसंख्या में तेज वृद्धि के चलते मांस उद्योग खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी दवाब का सामना कर रहा है.

मंडल ने संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2050 तक वर्तमान मांस उद्योग वैश्चिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगा.

पढ़ें- बेंगलुरु में रेव पार्टी पर छापा, 50 विदेशी सहित 175 लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि एक किलोग्राम चिकन मांस का उत्पादन करने के लिए लगभग 4,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है और एक किलोग्राम मटन का उत्पादन करने के लिए 8,000 लीटर से अधिक पानी की आवश्यकता होती है.

मंडल ने कहा कि दुनिया में परिवहन से कुल मिलाकर जितनी ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है उससे अधिक बेकार पानी और अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन पशुपालन उद्योग से होता है. इसके अलावा, मांस के लिए हर साल अरबों जानवरों को मार दिया जाता है.

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में अनुसंधानकर्ताओं ने प्रयोगशाला में मांस तैयार किया है, जो कि पोषक होने के साथ ही क्रूरता मुक्त भोजन की दिशा में एक कदम होगा.

आईआईटी गुवाहाटी के डा. बिमान बी. मंडल ने कहा कि प्रयोगशाला में विकसित मांस क्रूरता मुक्त भोजन की दिशा में एक नई संभावना खोलेगा, साथ ही पर्यावरण एवं पशुओं को भी बचाएगा.

उन्होंने बताया कि बायोमैटेरियल्स एंड टिश्यू इंजीनियरिंग लैबोरेटरी में अनुसंधानकर्ताओं ने मांस के उत्पादन के लिए एक नवीन तकनीक विकसित की है और उत्पादन के लिए पेटेंट कराया है जो कि पूरी तरह से प्राकृतिक है.

मंडल ने कहा, 'तैयार मांस उत्पाद का स्वाद कच्चे मांस जैसा ही रहेगा लेकिन इसमें उपभोक्ता की जरुरतों के मुताबिक पोषक तत्व होंगे. इसे तैयार करने के दौरान बाहरी रसायन जैसे हार्मोन, पशु सेरम, एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल वर्जित किया गया है, इसलिए यह मानकों के हिसाब से सुरक्षित है.'

उन्होंने कहा कि जनसंख्या में तेज वृद्धि के चलते मांस उद्योग खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी दवाब का सामना कर रहा है.

मंडल ने संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2050 तक वर्तमान मांस उद्योग वैश्चिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगा.

पढ़ें- बेंगलुरु में रेव पार्टी पर छापा, 50 विदेशी सहित 175 लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि एक किलोग्राम चिकन मांस का उत्पादन करने के लिए लगभग 4,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है और एक किलोग्राम मटन का उत्पादन करने के लिए 8,000 लीटर से अधिक पानी की आवश्यकता होती है.

मंडल ने कहा कि दुनिया में परिवहन से कुल मिलाकर जितनी ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है उससे अधिक बेकार पानी और अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन पशुपालन उद्योग से होता है. इसके अलावा, मांस के लिए हर साल अरबों जानवरों को मार दिया जाता है.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES23
DL-IIT GUWAHATI-RESEARCH
Researchers at IIT-Guwahati develop lab grown meat
          New Delhi, Aug 25 (PTI) Researchers at IIT-Guwahati have developed lab grown meat, which is nutritious and will be a step towards cruelty-free food.
         Lab-grown meat will open new vistas towards cruelty-free food thereby saving the environment as well as the animals, said Dr Biman B Mandal of IIT-Guwahati.
          In Biomaterial and Tissue Engineering laboratory, researchers have developed a novel technique formulated and patented for production of meat which is completely natural, he said.
          "The taste of the final meat product will remain similar as raw meat but with improvised nutritional values as per customer needs.
          "Usage of external chemicals like hormones, animal serum, growth factors or antibiotics have been restricted in this preparation, hence it is safe on ethical concerns," Mandal said.
          Owing to the rapid increase in population, the meat industry has been facing immense pressure in keeping up with the food requirements, he said.
         Citing predictions from the UN population prospects, Mandal said the current meat industry will not be able to meet the global needs by 2050.
          Around 4,000 litres of water are required to produce one kg chicken meat and more than 8,000 litres of water are required to produce one kg of mutton, he said.
          The livestock industry also contributes to waste water and more greenhouse gas emissions than all of the world's transport combined. Moreover, billions of animals are killed each year for meat, Mandal said.
          Muscle progenitor cells isolated from animals via small biopsies are grown on edible material base which is patented by the team, he explained.           Fat cells, cartilage cells or bone cells can be grown in conjunction with the muscle stem cells in different layers and is now being tried out, he said.
         "These tissue engineered meat are being cultured and grown in inexpensive culture media recently developed and patented in our laboratory, Mandal said.
          "This method can be manipulated depending on whether the consumer demands lean and fatty meat product, or a solid dry meat product to be available in various shapes and sizes. Daily edible components are being used to make the support matrix in order to increase the nutrient content of the meat product," he added.
          The product, Mandal, can be printed in varying shapes and sizes using a 3D bioprinter with the edible components and preserved for future use.
          At the penultimate stage, bioreactors will be used for large scale production of this product to achieve a yield of approximately 100 chickens from one chicken, he said.
          The lab grown meat made will have immense value in the Indian as well as the foreign market as it is nutritious and can be tuned for the high in demand needs of fast-food joints, Mandal said.
          "Since our affordable meat product is expected to mimic natural meat in terms of taste, appearance, nutritive values, and will prevent slaughtering of animals, the same can cater to the growing demands of our country in the future," he added.
         The researchers have applied for a patent for the product. PTI SLB
AMP
AQS
08251850
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.