श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के वारपोरा-हंदवाड़ा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा दस्ते ने आईईडी बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच आईईडी को कब्जे में लिया और उसे निष्क्रिय किया.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में ग्रेनेड हमला, दो लोगों की मौत
गौरतलब है कि आईईडी भी एक तरह का बम ही होता है, लेकिन यह मिलिट्री के बमों से कुछ अलग होता है. आतंकी आईईडी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए करते हैं. आईईडी ब्लास्ट होते ही मौके पर अक्सर आग लग जाती है, क्योंकि इसमें घातक और आग लगाने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर आतंकी सड़क के किनारे आईईडी को लगाते हैं, ताकि इसपर पांव पड़ते या गाड़ी का पहिया चढ़ते ब्लास्ट हो जाता है. आईईडी ब्लास्ट में धुआं भी बड़ी तेजी से निकलता है.