श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई जब 22 वर्षीय शुभम सिंह परमार उधमपुर के वायुसेना स्टेशन में संतरी के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.वह उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी थे.
अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
पढ़ें : साकेत थाना: हेड कॉन्स्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत
उन्होंने बताया कि उधमपुर के जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम चल रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिवार को सौंपा जाएंगा.